CM Sukhu Promise To Tourists: हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने बुधवार को सभी पर्यटन स्थलों के अधिकारियों को क्षेत्र में पर्यटकों की बढ़ती संख्या को ध्यान में रखते हुए उनकी सुविधा और राज्य में कानून व्यवस्था बनाए रखने का निर्देश दिया. सुक्खू ने कहा कि सरकार ने मनाली में 2 से 7 जनवरी तक पर्यटन स्थलों में ढाबे, रेस्टोरेंट और अन्य खान-पान के ठिकानों को 24 घंटे खोलने का भी निर्देश दिया है.

मुख्यमंत्री सुक्खू ने कहा, "पर्यटन स्थलों जैसे कि शिमला, मनाली, कसौली और धर्मशाला में 2 जनवरी तक सभी फूड जॉइंट 24 घंटे तक खुले रह सकते है. विशेष रूप से मनाली में विंटर कार्निवाल होगा और 7 जनवरी तक सभी फूड जॉइंट यहां 24 घंटे तक खुले रहेगें."

नए साल पर अच्छे कारोबार की उम्मीद

कुल्लू-मनाली के होटल व्यवसायियों को नए साल की पूर्व संध्या पर अच्छे कारोबार की उम्मीद है. होटल व्यवसायियों के अनुसार कुल्लू-मनाली के होटलों में बहुप्रतीक्षित कार्यक्रमों के लिए एडवांस बुकिंग बढ़ गई है. नए साल की पूर्व संध्या से मनाली में हर साल की तरह 2 से 6 जनवरी तक पांच दिवसीय विंटर कार्निवाल शुरू हो जाएगा. विंटर कार्निवाल के दौरान विभिन्न सांस्कृतिक गतिविधियों का आयोजन किया जाता है. यह पर्यटकों को हिमाचली संस्कृति की एक झलक पाने का मौका भी देता है. इसके अलावा, विभिन्न खेल गतिविधियों का भी आयोजन किया जाता है, जिसमें पुरुष और महिलाएं सक्रिय रूप से भाग लेते हैं.

'कोविड स्थिति सामान्य'

राज्य में कोविड की स्थिति सामान्य बताई गई है. सीएम ने कहा, "मैं राज्य में कोविड-19 की स्थिति पर बैठक कर रहा हूं और निगरानी रखूंगा. यहां स्थिति सामान्य है, टीके की कमी है. हम इसका प्रबंधन करेंगे. नीति आयोग के साथ बात की है.

'कांग्रेस पार्टी में होना सम्मान की बात'

मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा कि कांग्रेस पार्टी में होना एक सम्मान की बात है. उन्होंने कहा कि एक वर्ग प्रतिनिधि के रूप में राजनीति शुरू की और अब मुख्यमंत्री के पद पर पहुंच गए हैं. उन्होंने कहा, "राज्य के मुख्यमंत्री के रूप में मेरी पदोन्नति वास्तव में कांग्रेस के हर जमीनी कार्यकर्ताओं का सम्मान है. हिमाचल सरकार राज्य के सर्वांगीण और संतुलित विकास के लिए प्रतिबद्ध है." उन्होंने कहा कि वह पुरानी पेंशन योजना पर भी बैठक करेंगे, जिसे उन्होंने पहले राज्य सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता बताया था.

यह भी पढ़ें: Twitter Down: ट्विटर हुआ डाउन, यूजर्स को लैपटॉप-डेक्सटॉप पर लॉग इन करने में हो रही दिक्कत