Twitter Down: माइक्रोब्लॉगिंग साइट ट्विटर (Twitter) का वेब वर्जन (Web Version) डाउन चल रहा है. सुबह करीब 6 बजे से यूजर्स (Users) ट्विटर वेबसाइट पर लॉग इन नहीं कर पा रहे. डाउनडिटेक्टर सॉफ्टवेयर ने दिखाया कि कई यूजर्स ने ट्विटर डाउन की बात की है.

यूजर्स के मुताबिक उन्हें लॉग इन करने पर एरर के मैसेस मिल रहे हैं. तो वहीं कुछ का कहना है कि लॉग इन पर किल्क करने पर पेज कुछ रेस्पॉंस नहीं दे रहा. डाउनडिटेक्टर के अनुसार यूजर्स से सुबह 6 बजे से लॉग इन करने में आ रही परेशानी का जिक्र किया. उन्होंने बताया कि पेज किसी भी तरह रेस्पॉंस नहीं दे रहा. 

दिसंबर महीने में दूसरी बार डाउन हुआ ट्विटर

इस महीने में दूसरी बार ट्विटर डाउन हुआ है. इससे पहले 11 दिसंबर के दिन ट्विटर यूजर्स को परेशानी झेलनी पड़ी थी. यूजर्स ने दावा कर कहा था कि उनकी टाइमलाइन रिफ्रेश नहीं हो रही. साथ ही कुछ अकाउंट्स सस्पेंड दिखाई पड़ रहे हैं. कुछ यूजर्स ने ये भी बताया था कि ट्विटर केवल एंड्रायड प्लेटफॉर्म पर डाउन है जबकि प्ले स्टोर पर किसी तरह की कोई दिक्कत नहीं है. 

एलन मस्क ने ट्विटर पॉलिसी में किए बदलाव

अक्टूबर महीने में एलन मस्क ने ट्विटर प्लेटफॉर्म को 44 बिलियन डॉलर में खरीदा था. ट्विटर खरीदने के बाद एलन मस्क ने कई फैसले लिए जिसको लेकर वो चर्चाओं में रहे हैं. एलन ने ट्विटर की पॉलिसी में भी बदलाव किए हैं. ब्लू टिक होल्डर्स के लिए भी बदलाव किए जा रहे हैं जिसमें उन्हें प्रति महीने कुछ रकम चुकानी होगी. 

यह भी पढ़ें.