Heavy Rain Warning in Next 24 Hours: देश के कई हिस्सों में भारी बारिश के चलते जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. पहाड़ी इलाकों से मैदामी क्षेत्रों तक कई जगह बारिश से नुकसान की तस्वीरें सामने आ रही हैं. उत्तराखंड के मसूरी में बारिश के कारण आए सैलाब में दोपहिया वाहन बहते देखे गए. मसूरी के बूचड़खाना इलाके में सैलाब में बाइक और स्कूटी मिलाकर तीन दोपहिया वाहन बह गए. लोगों ने अपने वाहन बचाने की भरसक कोशिश की लेकिन नाकाम रहे. इस बीच दो बच्चे सैलाब में जाते-जाते बचे, उनकी मां ने उन्हें सीढ़ियों पर ले जाकर बचाया. वहीं, गुजरात और राजस्थान के कुल सात जिलों में मौसम विभाग ने ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. 


बारिश के कारण देहरादून जलमग्न नजर आने लगा. कई सड़कों पर जलजमाव हो गया. उत्तराखंड में कई इलाकों में बारिश की वजह से पुल बह जाने लोगों को आने-जाने में खासी दिक्कतें हो रही हैं. चमोली में लोगों ने ही श्रमदान करके वैकल्पिक पुल बनाया है, जिससे किसी तरह काम चल रहा है. यहां 45 परिवारों का गांव कई वर्षों से सरकार से स्थाई पुल बनाने की मांग कर रहा है.


यह भी पढ़ें- President Droupadi Murmu Oath Live: द्रौपदी मुर्मू आज लेंगी राष्ट्रपति पद की शपथ, 21 तोपों से दी जाएगी सलामी 


गुजरात में बारिश ऐसे बरपा रही कहर


मौसम विभाग ने गुजरात के चार जिलों में आज के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. मेहसाणा और पाटन में बारिश से लोगों का बुरा हाल है. लोग और ज्यादा बारिश से नुकसान झेलने की स्थिति में नहीं हैं. मेहसाणा में खराब ड्रेनेज सिस्टम की वजह से सड़कों में तीन फीट तक पानी भर गया. यहां राधनपुर अस्पताल के बाहर जलजमाव होने से लोगों का भारी दिक्कतें हो रही हैं. पाटन में सब्जी मंडी में पानी भर गया है. यही नहीं, यहां दो दिन पहले शुरू हुए नए अंडरपास में भी पानी भरने से आवागमन ठप हो गया है. पानी भरने से यहां लोग ट्रैक्टर पर बैठकर सड़क पार करते देखे गए. मौसम विभाग ने गुजरात के कच्छ,बनासकांठा, पाटन, वलसाड में 24 घंटे में भारी बारिश की चेतावनी दी है. यहां पाकिस्तान की सीमा से सटा बनांसकांटा का नडाबेट रेगिस्तान पानी में डूबा नजर आ रहा है. 


राजस्थान में ऐसे हैं हालात


राजस्थान में भी लोग आसमानी आफत झेल रहे है. टोंक समेत कुछ जिलों में बाढ़ आ गई है. बूंदी में बांध उफनाने पर गेट खोलने पड़ा, जिससे सैलाब आ गया. यहां कुछ जगहों पर रेस्क्यू टीम लोगों को बाढ़ से बचाने में लगी है. यहां पानी में बहने से एक किसान की मौत की बात कही जा रही है, इसके बाद प्रशासन अलर्ट हो गया है. बारिश की वजह से पिंक सिटी जयपुर में वाहन पानी में उतराते नजर आए तो टोंक में एक ट्रैक्टर पानी में पलट गया. राजस्थान के तीन जिलों उदयपुर, डूंगरपुर, झालावाड़ में ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है.


यह भी पढ़ें- Sawan Second Somvar 2022 Live: सावन का दूसरा सोमवार आज, इस शुभ मुहूर्त में करें शिव की आराधना