Smriti Irani Launch Haj Suvidha App: केंद्रीय अल्पसंख्यक मामलों की मंत्री स्मृति ईरानी ने रविवार (3 मार्च) को हज सुविधा ऐप लॉन्च किया. इस ऐप के जरिए हज की वार्षिक तीर्थयात्रा पर जाने वाले लोगों को हर जरूरी जानकारी और ट्रेनिंग मॉड्यूल, फ्लाइट डिटेल्स और रहने जैसी महत्वपूर्ण सेवाओं तक की जानकारी मिलेगी.


स्मृति ईरानी ने अल्पसंख्यक मामलों के राज्य मंत्री जॉन बारला की उपस्थिति में विज्ञान भवन में हज 2024 की तैयारियों के तहत प्रशिक्षकों के दो दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का उद्घाटन किया. एक आधिकारिक बयान के अनुसार, विभिन्न राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के 550 से अधिक प्रशिक्षकों ने कार्यक्रम में भाग लिया.


ट्रेनिंग कार्यक्रम का ये है मकसद


कार्यक्रम में कहा गया कि इस ट्रेनिंग प्रोग्राम का उद्देश्य उन प्रशिक्षकों को संवेदनशील बनाना और शिक्षित करना है जो हज यात्रियों को आगे की ट्रेनिंग देते हैं, ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि तीर्थयात्रियों को यात्रा के दौरान बेहतर अनुभव हो और वे तीर्थयात्रा के विभिन्न पहलुओं के बारे में जानते हों.


आरामदायक सफर में गेमचेंजर साबित होगा ऐप


हज को सहज और अधिक आरामदायक अनुभव बनाने के सरकार के प्रयासों के तहत स्मृति ईरानी ने सभी हज यात्रियों के लाभ के लिए हज सुविधा ऐप लॉन्च किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि बीआईएसएजी-एन की ओर से इस हज सुविधा ऐप को विकसित किया गया है. यह तीर्थयात्रा के अनुभव में गेम चेंजर साबित होगा.


यात्रा के लिए एक पुस्तिका भी जारी


स्मृति ईरानी ने इस मौके पर हज गाइड-2024 (पुस्तिका) भी जारी की, जो तीर्थयात्रियों के लिए हज सुविधा ऐप के उपयोग पर विशेष जोर देने के साथ तीर्थयात्रा के विभिन्न पहलुओं से अवगत कराने के लिए तैयार किया गया है. इसे 10 भाषाओं में प्रकाशित किया गया है और सभी हज यात्रियों को जारी किया जाएगा.


शिकायत पर होगा फौरन एक्शन


स्मृति ईरानी ने इस दौरान कहा कि हज सुविधा ऐप तीर्थयात्रियों के लिए सुविधाओं तक बेहतर पहुंच और त्वरित शिकायत निवारण और आपातकालीन प्रतिक्रिया के साथ बेहतर कोऑर्डिनेशन और कंट्रोल सुनिश्चित करेगा.


ये भी पढ़ें


Vote For Note Case: वोट के बदले नोट केस में 1998 का सुप्रीम कोर्ट ने पलटा फैसला, कहा- MPs, MLAs को छूट नहीं