Verbal Spat Between Rivaba Jadeja and Poonamben: गुजरात के जामनगर में सैनिकों को श्रद्धांजलि देने के सार्वजनिक कार्यक्रम के दौरान भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) की पूनमबेन मैडम और पार्टी विधायक रिवाबा जडेजा के ​बीच बहस हुई. जिसे लेकर अब पूनमबेन ने गुरुवार 17 अगस्त को कहा कि कुछ गलतफहमी जरूर हुई जिसके कारण बहस हुई, और इसकी प्रतिक्रिया वायरल वीडियो में दिखी.


पूनमबेन ने कहा कि पार्टी में सबको एक दूसरे के साथ मिलजुलकर रहना चाहिए. जैसा मैंने कहा कि पार्टी एक परिवार की तरह है और इसमें सभी लोग एक दूसरे की ताकत हैं.






श्रद्धांजलि देने के कार्यक्रम के दौरान हुई बहस 
जामनगर उत्तर से विधायक रिवाबा जाडेजा और जामनगर लोकसभा क्षेत्र से सांसद पूनमबेन मैडम के बीच गुरुवार 17 अगस्त को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मुहिम 'मेरी माटी, मेरा देश' के तहत कार्यक्रम आयोजित किया सैनिकों को श्रद्धांजलि देने के कार्यक्रम के दौरान बहस हो गई.


किस वजह से हुई बहस?
विधायक रिवाबा जाडेजा के मुताबिक, श्रद्धांजलि देने के दौरान चप्पल उतारने पर सांसद पूनमबेन ने कथित तौर पर उन पर ताना मारा और उन्हें 'ओवर स्मार्ट' कहा. उन्होंने बताया कि सांसद पूनमबेन मैडम ने चप्पल पहनकर वीरांगनाओं को श्रद्धांजलि दी और मैंने चप्पल उतार दी. उन्होंने ऊंची आवाज में कहा कि ऐसे कार्यक्रमों में पीएम और राष्ट्रपति भी चप्पल नहीं उतारते लेकिन कुछ अज्ञानी लोग ओवर स्मार्ट हो जाते हैं.


रिवाबा ने ​कहा कि मुझे पूनमबेन की टिप्पणी पसंद नहीं आई थी.​ जिसकी वजह से मैंने आत्मसम्मान के कारण बोल दिया था कि क्या मैंने चप्पल उतारकर गलती की? दोनों की बहस का ​वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.  


2019 में रिवाबा बीजेपी में हुईं थी शामिल
रिवाबा भारतीय क्रिकेटर रवींद्र जडेजा की पत्नी हैं. रिवाबा 2019 में बीजेपी में शामिल हुईं थी और पिछले साल वह गुजरात के जामनगर उत्तर से विधायक बनीं. रिवाबा ने 88,119 वोटों से अपनी सीट जीती थी. वहीं पूनमबेन 2014 से जामनगर की सीट से सांसद है. 


ये भी पढ़ें: 'केसीआर की पार्टी बीजेपी की बी-टीम'- के कविता के आरोपों का तेलंगाना कांग्रेस चीफ ने दिया जवाब