Gujarat-Himachal Election Result 2022: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुजरात विधानसभा चुनाव में बीजेपी की शानदार जीत पर राज्य की जनता का गुरुवार (8 दिसंबर) को आभार प्रकट किया और कहा कि लोगों ने विकास की राजनीति को आशीर्वाद दिया है. हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव के नतीजों पर उन्होंने कहा कि बीजेपी प्रदेश के लोगों की आकांक्षाओं को पूरा करने के लिए काम करती रहेगी.


कांग्रेस को गुजरात में अब तक की सबसे जबरदस्त हार का सामना करना पड़ा. हालांकि कांग्रेस ने हिमाचल प्रदेश में 68 सीटों में से 40 पर जीत दर्ज की है. पार्टी ने इसके लिए राज्य के लोगों को धन्यवाद दिया और अपनी महासचिव प्रियंका गांधी की कड़ी मेहनत और चुनाव रणनीति को इस जीत का श्रेय दिया. आम आदमी पार्टी (AAP) के राष्ट्रीय संयोजक एवं दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने गुजरात के लोगों को धन्यवाद दिया.


क्या बोले सीएम अऱविंद केजरीवाल? 


सीएम अरविंद केजरीवाल ने एक वीडियो संदेश में कहा कि हालांकि ‘आप’ ने गुजरात में ज्यादा सीट नहीं जीती हैं लेकिन उसे मिले मतों ने उसे राष्ट्रीय पार्टी का दर्जा दिलाने में मदद की. पीएम मोदी ने एक ट्वीट में कहा कि उनके मुताबिक गुजरात भाजपा का हर एक कार्यकर्ता चैंपियन है. उन्होंने कहा, ‘‘यह ऐतिहासिक जीत हमारे कार्यकर्ताओं के परिश्रम के बगैर संभव नहीं थी। कार्यकर्ता ही हमारी पार्टी की वास्तविक मजबूती हैं.’’


'विकास की राजनीति को आशीर्वाद दिया'


पीएम मोदी ने ट्वीट में कहा, ‘‘धन्यवाद गुजरात. अभूतपूर्व चुनाव परिणामों को देखकर मैं बहुत सारी भावनाओं से भर गया हूं. लोगों ने विकास की राजनीति को आशीर्वाद दिया. साथ ही उन्होंने इच्छा व्यक्त की है कि विकास की यह गति और तेजी से जारी रहे. मैं गुजरात की जन शक्ति को नमन करता हूं.’’ हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव के नतीजों पर पीएम मोदी ने कहा कि बीजेपी प्रदेश के लोगों की आकांक्षाओं को पूरा करने के लिए काम करती रहेगी.


उन्होंने एक ट्वीट में कहा, ‘‘मैं हिमाचल प्रदेश के लोगों को बीजेपी के प्रति स्नेह और समर्थन के लिए धन्यवाद देता हूं. हम राज्य की आकांक्षाओं को पूरा करने और आने वाले समय में लोगों के मुद्दों को उठाने के लिए काम करते रहेंगे.’’


किसे कितने वोट मिले?


निर्वाचन आयोग के आंकड़ों के अनुसार अब तक हुई मतगणना के अनुसार बीजेपी को गुजरात में 53 फीसदी वोट मिले, कांग्रेस को 27 फीसदी और ‘आप’ को 13 फीसदी मत मिले. गुजरात विधानसभा की 182 सीटों में से बीजेपी ने अब तक 155 सीटों पर जीत दर्ज कर ली है और एक सीट पर वह आगे चल रही है.


कांग्रेस ने क्या कहा? 


कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव में पार्टी की जीत पर नेताओं, कार्यकर्ताओं और मतदाताओं का आभार जताया. खरगे ने संवददाताओं से कहा, ‘‘सभी मतदाताओं को धन्यवाद देता हूं. कार्यकर्ताओं और नेताओं के प्रयास से यह नतीजा आया है. मैं प्रियंका गांधी जी का धन्यवाद करता हूं. राहुल गांधी जी की ‘भारत जोड़ो यात्रा’ का भी योगदान रहा.’’


गुजरात में पार्टी की हार पर उन्होंने कहा, ‘‘जहां हारे हैं उसे स्वीकार करेंगे, जहां जीते हैं वहां बधाई देंगे. लोकतंत्र में हार-जीत होती रहती है. हम देखेंगे- जहां कमियां होंगी, उन्हें दूर करेंगे.’’ कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव में पार्टी की जीत पर प्रदेश की जनता का धन्यवाद करते हुए कहा कि जनता से किया हर वादा जल्द से जल्द निभाया जाएगा.


राहुल गांधी ने क्या कहा? 


राहुल गांधी ने ट्वीट किया, ‘‘हिमाचल प्रदेश की जनता को इस निर्णायक जीत के लिए दिल से धन्यवाद. सभी कांग्रेस कार्यकर्ताओं और नेताओं को हार्दिक बधाई. आपका परिश्रम और समर्पण इस विजय की शुभकामनाओं का असली हकदार है. फिर से आश्वस्त करता हूं, जनता से किया हर वादा जल्द से जल्द निभाएंगे.’’


प्रियंका गांधी ने ट्वीट किया, ‘‘कांग्रेस को जनादेश देने के लिए हिमाचल प्रदेश की जनता का दिल से धन्यवाद व अभिवादन. ये जीत हिमाचल की जनता के मुद्दों व उन्नति के संकल्प की जीत है. कांग्रेस पार्टी के सभी नेताओं व कार्यकर्ताओं को भी ढेर सारी शुभकामनाएं. आपकी मेहनत रंग लाई.’’


ये भी पढ़ें: Gujarat Results 2022: गुजरात में असदुद्दीन ओवैसी की AIMIM की फजीहत, NOTA से भी कम वोट मिले