Assembly Election Results 2022: गुजरात में लगातार 7वीं बार बीजेपी की सरकार बनने जा रही है. 2022 के विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने प्रचंड जीत हासिल की है. पार्टी अभी तक 35 सीटों पर जीत हासिल कर चुकी है और 121 सीटों पर बढ़त बनाए हुए है. इसके मुकाबले में कांग्रेस की शर्मनाक हार हुई है, पार्टी को अभी तक 2 सीटों पर जीती मिली है और 15 सीटों पर आगे चल रही है. वहीं आम आदमी पार्टी 5 सीटों पर बढ़त बनाए हुए है. 3 सीटों पर निर्दलीय उम्मीदवार आगे हैं और 1 सीट पर समाजवादी पार्टी आगे चल रही है.


गुजरात चुनाव में बीजेपी को भले ही प्रचंड जीत मिली है, लेकिन इस चुनाव में पार्टी ने वो सीटें भी जीत ली हैं, जिस पर बीजेपी 1962 से कभी चुनाव नहीं जीत पाई थी. इन सीटों पर कभी कांग्रेस का कब्जा रहा है तो कभी निर्दलीय उम्मीदवार जीतते रहे. आइए जानते हैं कि वो सीटें कौन सी हैं जिस पर बीजेपी ने इस बार बाजी पलट दी है... 
  
1. बोरसद विधानसभा में इस बार बीजेपी ने कब्जा जमाया है. यहां बीजेपी के सोलंकी रमनभाई भीखाभाई को जीत मिली हैं. उन्हें 50.39 फीसदी वोट शेयर के साथ में 91,320 वोट हासिल हुए हैं. वहीं दूसरे नंबर पर कांग्रेस के परमार राजेन्द्रसिंह धीरसिंह रहे जिन्हें 44.18 वोट शेयर के साथ में 80,061 वोट मिले हैं. 


2. झगडिया का अभेद किला इस बार बीजेपी ने भेद दिया है. यहां से बीजेपी के रितेशकुमार रमनभाई वसावा को 45.65 फीसदी वोट शेयर के साथ 89,552 वोट मिले हैं. वहीं, भारतीय ट्राइबल पार्टी के संस्थापक और निर्दलीय उम्मीदवार छेटू वसावा को 33.74 फीसदी वोट शेयर के साथ 66,185 हजार वोट मिले हैं. छेटू वसावा इस सीट से 1990 से लगातार विधायक रहे थे.


3. तापी जिले की व्यारा सीट पर बीजेपी के कोकणी मोहनभाई ढेडाभाई जीत गए हैं. उन्हें 40.67 फीसदी वोट शेयर के साथ 69,633 हजार वोट मिले हैं. जबकि आम आदमी पार्टी के बिपिन चंद्र खुशहालभाई चौधरी दूसरे नंबर पर रहे. बिपिन चंद्र को 27.75 फीसदी वोट शेयर के साथ 47,513 हजार वोट मिले हैं. वहीं कांग्रेस के गामित पुनाभाई ढेदाभाई तीसरे नंबर पर रहे. उन्हें 26.81 फीसदी वोट शेयर के साथ 45,904 हजार वोट मिले हैं.  


4. दाहोद जिले की गरबाडा विधानसभा सीट पर बीजेपी के भाभोर महेंद्रभाई रमेशभाई ने जीत दर्ज की है. उन्हें  42.55 फीसदा वोट शेयर के साथ 62427 हजार वोट मिले हैं. वहीं कांग्रेस के चंद्रिकाबेन छगनभाई बरिया दूसरे नंबर पर रहे, उन्हें 23.59 फीसदी वोट शेयर के साथ 34391 हजार मत मिले. जबकि आम आदमी पार्टी के शैलेषभाई कनुभाई भाभोर को 22.9 फीसदी वोट शेयर के साथ 33595 हजार वोट मिले. 


ये भी पढ़ें- Himachal Election Result 2022: शिमला में पिछड़ा बीजेपी का चायवाला, कांग्रेस के उम्मीदवार आगे