Vaghodia Election Result 2022: गुजरात विधानसभा चुनाव 2022 में बीजेपी ने रिकॉर्ड सीटों के साथ जीत दर्ज की है. निर्दलीय उम्मीदवार और बीजेपी से बागी हो चुके धर्मेंद्र सिंह रानुभा वाघेला (Dharmendrasinh Ranubha Vaghela) ने वाघोडिया सीट पर बीजेपी उम्मीदवार अश्विनभाई नटवरभाई पटेल (Ashwin Bhai Patel) को 14,006 वोटों के अंतर से हरा दिया है.


वहीं, इस सीट से छह बार के विधायक रहे मधुभाई श्रीवास्तव (Shrivastav Madhubhai) 14,645 वोटों के साथ चौथे स्थान पर रहें. चुनाव आयोग के मुताबिक वडोदरा जिले की वाघोडिया सीट से धर्मेंद्र सिंह रणुभा वाघेला को 77,905 वोट मिले, जबकि अश्विनभाई नटवरभाई पटेल को 63, 899 वोट पड़े हैं. वाघेला 2017 में भी वाघोडिया सीट से निर्दलीय चुनाव लड़े थे. 2017 में वाघोडिया सीट की बीजेपी उम्मीदवार मधु श्रीवास्तव को 62,913 वोट मिले थे, जबकि उनके निकट प्रतिद्वंदी रहे निर्दलीय उम्मीदवार वाघेला धर्मेंद्र सिंह रणुभा (बापू) को कुल 52,642 वोट मिले थे. दोनो में जीत-हार का अंतर 10271 वोट का था.  


दो चरणों में हुए थे चुनाव 
गुजरात वाघोडिया विधानसभा 2022 चुनाव में यहां पर पर कुल मतदाताओं की संख्या 2,46,575 रही, जिनमें पुरुष मतदाताओं की संख्या 1,26,906 और महिला मतदाताओं की संख्या 119666 रही. इस सीट पर बीजेपी ने छह बार जीत हासिल की है. गुजरात में दो चरणों दो चरणों में 1 और 5 दिसंबर को मतदान  हुए थे, जिसके नतीजे आज (8 दिसंबर) आए हैं. बीजेपी ने 182 सीटों में से 156 सीटों पर जीत हासिल की है. 


Election Results 2022: गुजरात-हिमाचल के साथ उपचुनावों के भी नतीजे जारी, जानिए कहां किसको मिली जीत