Gujarat Election Result 2022: गुजरात विधानसभा चुनाव में बीजेपी (BJP) को इस बार लैंडस्लाईड विक्टरी मिली है. राज्य की राजनीति में पहली बार मैदान में उतरी आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) ने खबर लिखे जाने तक विधानसभा चुनाव (Assembly Election) में 4 सीटों पर जीत हासिल कर ली. इसके लिए आप संयोजक अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने एक वीडियो अपलोड कर राज्य की जनता को बधाई दी है.
अरविंद केजरीवाल ने कहा, गुजरात के लोगों ने आम आदमी पार्टी को राष्ट्रीय पार्टी बना दिया है. जितने वोट गुजरात में आप को मिले है, उसके मुताबिक कानूनन आप राष्ट्रीय पार्टी बन गई है. महज़ दस साल पहले छोटी सी आम आदमी पार्टी बनी थी. मैं गुजरात के लोगों का बहुत-बहुत शुक्रिया अदा करता रहूंगा. आपके प्यार का ताउम्र आभारी रहूंगा.
'...अगली बार जीत लेंगे किला'सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा कि गुजरात को बीजेपी का गढ़ माना जाता है. हम गुजरात के किले को भेदने में कामयाब हुए हैं. हमें 13 फीसदी के करीब वोट मिले हैं. इस बार हम किला भेदने में सफल हुए हैं अगली बार किला जीत लेंगे.
कैसा रहा गुजरात विधानसभा का चुनाव परिणामखबर लिखे जाने तक निर्वाचन आयोग (Election Commission) के मुताबकि आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) ने राज्य में कुल 4 सीटों पर जीत हासिल कर ली है तो वहीं 1 सीट पर लीड कर रही है. राज्य की कुल 182 सीटों पर बीजेपी (BJP) का प्रदर्शन सर्वोच्च रहा है. उसने 120 सीटों पर जहां जीत हासिल कर ली है तो वहीं 36 सीटों पर लीड कर रही है. इस तरह कुल 156 सीटों पर वह लीड कर रही है.