Gujarat Election 2022: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) ने कहा है कि पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi) की अगुवाई में हो रही कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा (Bharat Jodo Yatra) का क्या परिणाम होगा यह जानने के लिए तो इंतजार करना होगा लेकिन राजनीति में निरंतर प्रयासों से ही सफलता मिलती है. शाह ने कहा कि उनका हमेशा से यह मानना रहा है कि नेताओं को परिश्रमी होना चाहिए और जब कोई कठिन परिश्रम करता है तो उनको अच्छा लगता है.


अमित शाह की यह टिप्पणी ऐसे समय में आई है जब देश के प्रमुख विपक्षी नेताओं में शुमार राहुल गांधी भारत जोड़ो यात्रा कर रहे हैं और बीजेपी नेता इसके लिए लगातार उनपर निशाना साध रहे हैं.


राहुल गांधी ने शुरू की थी भारत जोड़ो यात्रा
इससे पहले राहुल गांधी ने बीजेपी की कथित विभाजनकारी राजनीति, देश में बढ़ती महंगाई और बेरोजगारी सहित अन्य मुद्दों पर तमिलनाडु के कन्याकुमारी से सात सितंबर को इस यात्रा की शुरुआत की थी. करीब 3,570 किलोमीटर दूरी की यह यात्रा 12 राज्यों से गुजरते हुए जम्मू एवं कश्मीर में समाप्त होगी.


कांग्रेस ने इस यात्रा को भारतीय राजनीति में एक टर्निंग प्वाइंट (निर्णायक मोड़) करार दिया है, वहीं बीजेपी ने इसे छलावा और गांधी परिवार को बचाने के लिए कांग्रेस का अभियान बताया है. बीजेपी के नेता राहुल गांधी के दाढ़ी वाले लुक और उनके कपड़ों को लेकर भी उन पर निशाना साध रहे हैं. 


भारत जोड़ो यात्रा को लेकर क्या बोले राहुल गांधी?
केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह से जब यह पूछा गया कि वह राहुल गांधी की यात्रा और उसके परिणाम को कैसे देखते हैं तो उन्होंने कहा कि मेरा हमेशा से मानना रहा है कि नेताओं को परिश्रमी होना चाहिए और जब कोई कठिन परिश्रम करता है तो यह अच्छा है. लेकिन राजनीति में सिर्फ निरंतर प्रयासों से ही परिणाम मिलते हैं. इसलिए इंतजार करते हैं और देखते हैं. 


गुजरात में आम तौर पर बीजेपी और कांग्रेस के बीच सीधा मुकाबला होता रहा है लेकिन दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व वाली ‘आम आदमी पार्टी’ ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमित शाह के गृह राज्य में अग्रेसिव प्रचार अभियान के जरिए कई इलाकों में मुकाबले को त्रिकोणीय बना दिया है.


पीएम मोदी को लेकर क्या बोले अमित शाह?
मुख्य प्रतिद्वंद्वी कांग्रेस से मिल रही चुनौती पर शाह ने कहा कि कांग्रेस अब भी मुख्य विपक्षी पार्टी है, लेकिन वह राष्ट्रीय स्तर पर संकट के दौर से गुजर रही है और इसका असर गुजरात में भी दिख रहा है. यह पूछे जाने पर कि बीजेपी लगातार चुनाव जीत रही है लेकिन इसके साथ ही प्रधानमंत्री मोदी पर उसकी निर्भरता भी बढ़ती जा रही है, केंद्रीय गृह मंत्री ने कहा कि जब उसके पास मोदी जैसा लोकप्रिय नेता है तो उसे क्यों नहीं उनके नाम पर चुनाव लड़ना चाहिए.


उन्होंने कहा कि वह देश के सबसे लोकप्रिय नेता हैं. कोई कारण नहीं है कि हम अपने शीर्ष नेता के नाम पर चुनाव नहीं लड़ें. और वह सामने से नेतृत्व भी करते हैं.


गुजरात चुनाव को लेकर क्या बोले शाह?
गुजरात में बीजेपी के बार-बार सत्ता में वापसी करने से जुड़े एक सवाल पर शाह ने कहा कि यदि पार्टी और सरकार बदलते समय के साथ और जनता की उम्मीदों के अनुरूप खुद को विकसित करते रहे और ढालते रहे तो यह होता है. उन्होंने कहा कि हमने यहां यही किया है.


आम आदमी पार्टी को लेकर क्या बोले अमित शाह?
अमित शाह ने कहा कि आम तौर पर आप देखेंगे कि एक सरकार में एक या दो महत्वपूर्ण चीजों पर ध्यान केंद्रित किया जाता है, लेकिन यहां नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में बीजेपी सरकार ने समावेशी और व्यापक विकास का एक मॉडल स्थापित किया है. लोगों ने इस विकास को महसूस भी किया है. उन्होंने गुजरात विधानसभा चुनावों में आम आदमी पार्टी की चुनौती को तवज्जो न देते हुए दावा किया कि अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व वाली पार्टी शायद अपना खाता भी न खोल सके.


Exclusive: 'समान नागरिक संहिता लागू करने का समय आ गया है', गुजरात में abp न्यूज़ से बोले राजनाथ सिंह