गोवा चुनाव : कांग्रेस के क्लाफैसियो 33 मतों से जीते
एजेंसी | 11 Mar 2017 05:45 PM (IST)
नई दिल्ली: गोवा विधानसभा चुनाव में कांग्रेस सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी है, लेकिन उसके एक प्रत्याशी निश्चित तौर पर अपनी जीत का जश्न मना रहे होंगे. गोवा की कुनकोलिम सीट से कांग्रेस प्रत्याशी क्लाफैसियो डियास ने मात्र 33 मतों के अंतर से जीत हासिल की है. क्लासफैसियो ने इस सीट पर स्वतंत्र प्रत्याशी के तौर पर लड़ रहे जोएकिम एलेमाओ को हराया. देश के पांच राज्यों में हुए विधानसभा चुनाव में यह सबसे कम अंतर से किसी प्रत्याशी को मिली जीत है. गोवा के 40 विधानसभा सीटों में से 39 सीटों के रुझान आए हैं, जिसमें कांग्रेस को 14 सीटों पर जीत मिल चुकी है, जबकि एक सीट पर वे आगे चल रहे हैं. सरकार बनाने के लिए किसी दल को यहां 21 सीटों की जरूरत है. महाराष्ट्रवादी गोमंतक पार्टी और गोवा फॉरवर्ड पार्टी को तीन-तीन सीटों पर जीत मिली है, जबकि राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (रांकापा) को एक सीट पर जीत मिली है.