लखनऊ: यूपी विधानसभा चुनाव में जनता को अखिलेश यादव और राहुल गांधी का साथ पसंद नहीं आया है. आज विधानसभा चुनावों का रिजल्ट आ गया है और फिलहाल तो आंकड़े यही कह रहे हैं. यूपी में बीजेपी को भारी जीत मिली है तो वहीं सपा को भारी हार का सामना करना पड़ा है. अब अखिलेश के चाचा शिवपाल सामने आए हैं और कहा है कि ये कुछ लोगों के घमंड की हार है.

शिवपाल सिंह यादव ने एक बार फिर मुख्यमंत्री अखिलेश यादव पर निशाना साधते हुए कहा कि 'यह समाजवादियों की नहीं, बल्कि कुछ लोगों के घमंड की हार है. शिवपाल ने संवाददाताओं से कहा कि परिवार के भीतर अब भी कलह है. उन्होंने कहा कि हमने पहले भी कहा था कि पार्टी के लिए जिन लोगों ने मेहनत की, उन्हें बाहर का रास्ता दिखा दिया गया. यह समाजवादियों की नहीं, बल्कि कुछ लोगों के घमंड की हार है.'

यह भी पढें- Punjab Election Result : दुष्टों का अहंकार तोड़ा, जीत राहुल गांधी के लिए तोहफा : सिद्धू पंजे के साथ के बावजूद इन वजहों से यूपी की सियासत में नहीं चल पाई साइकिल ! पंजाब में कांग्रेस ने आम आदमी पार्टी को हराया, अब सामने आए Arvind Kejriwal और देखिए क्या कहा है… यूपी में मिली करारी हार के बाद सामने आईँ मायावती और देखिए BJP पर बड़ा आरोप लगाते हुए क्या कहा है…