इलाहाबाद: यूपी का चुनावी दंगल खत्म हो चुका है. सियासत के इस अखाड़े में ना केवल 14 साल बाद बीजेपी का वनवास खत्म हो गया है बल्कि मोदी लहर में विपक्ष का भी सूपड़ा साफ गया है. यूपी चुनाव में बीजेपी ने 403 में से 300 से अधिक सीटों पर जीत का परचम लहराया है और एसपी-कांग्रेस गठबंधन के साथ बीएसपी को भी 100 के अंदर समेट दिया है.


ऐसे में बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष केशव प्रसाद मौर्य का गृह जनपद होने की वजह से यूपी का इलाहाबाद जिला भी काफी अहम माना जा रहा है. आपको बता दें कि इलाहाबाद जिले में विधानसभा की कुल 12 सीटें हैं. जिनमें से 9 सीटों पर बीजेपी का जलवा कायम है. जानें इलाहाबाद की किस सीट से किस पार्टी का कैंडिडेट आगे है ?


फाफामऊ सीट से बीजेपी के विक्रमजीत सिंह जीते.


सोरांव सीट से अपना दल के जमुना प्रसाद जीते.


फूलपुर सीट से बीजेपी के प्रवीण कुमार सिंह जीते.


प्रतापपुर सीट से बहुजन समाज पार्टी के मोहम्मद मुजतबा सिद्दीकी जीते.


हंडिया सीट से बहुजन समाज पार्टी के हाकिम लाल जीते.


मेजा सीट से बीजेपी की नीलम कंरवरियां जीतीं.


करछना सीट से समाजवादी पार्टी के उज्जवल रमण सिंह जीते.


इलाबाहाद पश्चिम सीट से बीजेपी के सिद्धार्थनाथ सिंह जीते.


इलाहाबाद उत्तर सीट से बीजेपी के हर्षवर्धन वाजपेई जीते.


इलाहाबाद दक्षिणी सीट से बीजेपी के नंदगोपाल गुप्ता नंदी जीते.


बारा सीट से बीजेपी के डॉ अजय कुमार जीते.


कोरांव सीट से बीजेपी के राजमणि जीते.