गोवा विधानसभा समेत सभी पांच राज्यों में चुनाव संपन्न होने के बाद चुनाव परिणाम को लेकर इंतजार की घड़ी अब खत्म होने वाली है. इस बीच गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने कांग्रेस पर हमला बोला है. न्यूज एजेंसी एएनआई के मुताबिक मुख्यमंत्री सावंत ने कहा कि चुनाव परिणाम अभी आए नहीं हैं लेकिन पता नहीं कांग्रेस इतनी चिंतित क्यों है. क्या उन्हें अपने उम्मीदवारों पर भरोसा नहीं है? प्रमोद सावंत ने आरोप लगाया कि वो अपने उम्मीदवारों को अलग-थलग और दबाव में रख रहे हैं. उन्होंने कहा कि बिना यह जाने की कौन जीत रहा है कांग्रेस अपने उम्मीदवारों के ऊपर दबाव बनाने की कोशिश में जुटी है. एग्जिट पोल को लेकर उन्होंने दावा किया कि बीजेपी ही बहुमत के साथ सत्ता में वापस लौटेगी.


गोवा में बीजेपी की ही बनेगी सरकार- सावंत


गोवा के सीएम ने कहा कि चुनाव परिणाम 10 मार्च को आने हैं लेकिन कांग्रेस अभी से ही चिंतित दिख रही है. बता दें कि ज्यादातर एग्जिट पोल में गोवा में बीजेपी बहुमत से दूर दिखाई दे रही है लेकिन मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत दोबारा सत्ता की कुर्सी पर बैठने के सपने को साकार होते देख रहे हैं. प्रमोद सावंत को भरोसा है कि प्रदेश में बीजेपी की ही सरकार बनेगी. गौरतलब है कि इस चुनाव में कांग्रेस ने गोवा फॉरवर्ड पार्टी (GFP) के साथ गठबंधन किया था. जबकि तृणमूल कांग्रेस (TMC) ने महाराष्ट्रवादी गोमांतक पार्टी (MGP) के साथ मिलकर चुनाव लड़ा था. 


10 मार्च को मतगणना


दरअसल 2017 के विधानसभा चुनाव में प्रदेश में कांग्रेस सबसे बड़ी पार्टी बनने के बावजूद सरकार नहीं बना पाई थी. उसे 17 सीटों पर जीत मिली थी, जबकि 13 सीटों पर जीत हासिल करने वाली बीजेपी ने एमजीपी, गोवा फॉरवर्ड पार्टी और तीन निर्दलीय विधायकों के समर्थन से सत्ता हासिल कर ली थी. इस चुनाव में उस वक्त आम आदमी पार्टी का खाता नहीं खुला था, जबकि एमजीपी 3 और अन्य पार्टियों ने 7 सीटों पर जीत हासिल की थी. अब 10 मार्च को नतीजों का इंतजार किया जा रहा है जब उम्मीदवारों के हार जीत को लेकर फैसला हो जाएगा.


ये भी पढ़ें:


Punjab Election 2022: राघव चड्ढा का दावा - पंजाब में आएगी AAP की सूनामी, लोगों ने बनाया भगवंत मान को सीएम बनाने का मन


EVM को लेकर अखिलेश यादव के आरोपों के बाद इस अधिकारी पर गिरी गाज, चुनाव आयोग ने दिए निर्देश