पंजाब में विधानसभा चुनावों के बाद अब 10 मार्च को नतीजे सामने आएंगे, लेकिन उससे पहले सामने आए एग्जिट पोल के नतीजों ने आम आदमी पार्टी को सबसे ज्यादा खुश करने का काम किया है. क्योंकि लगभग सभी एग्जिट पोल ने दिखाया है कि आम आदमी पार्टी इस बार पंजाब में सरकार बना सकती है. अब AAP नेता राघव चड्ढा ने भी मोहाली में बड़ा दावा किया है, साथ ही अपनी पार्टी को कांग्रेस का विकल्प बता दिया है. 


2024 में बीजेपी के लिए चुनौती होंगे केजरीवाल - चड्ढा
आम आदमी पार्टी के विधायक राघव चड्ढा ने कहा कि, पंजाब के लोगों ने अरविंद केजरीवाल और भगवंत मान की जोड़ी को गले लगाने का मन बना लिया है और भगवंत मान को मुख्यमंत्री बनाने का मन बना लिया है. एग्जिट पोल दिखा रहे हैं कि यह आम आदमी पार्टी की लहर नहीं, सूनामी है. आप नेता राघव चड्ढा ने इसी बहाने 2024 लोकसभा चुनावों का जिक्र कर दिया. साथ ही अरविंद केजरीवाल को बीजेपी के लिए एक चुनौती बताया. उन्होंने कहा कि, आम आदमी पार्टी कांग्रेस की जगह ले लेगी. आम आदमी पार्टी राष्ट्रीय पार्टी के तौर पर उभर कर आई है. अरविंद केजरीवाल 2024 में भाजपा के ख़िलाफ़ एक चुनौती के तौर पर उभरेंगे. 


सर्वे में सबसे आगे आम आदमी पार्टी
बता दें कि आम आदमी पार्टी इस बार पंजाब में काफी मजबूत नजर आ रही है. पार्टी पिछले चुनावों में मुख्य विपक्षी दल के तौर पर उभरकर सामने आई थी, जिसके बाद अब तमाम सर्वे बता रहे हैं कि आप पंजाब में सरकार बना सकती है. पार्टी की तरफ से चुनावों से ठीक पहले भगवंत मान को मुख्यमंत्री पद का उम्मीदवार घोषित किया गया था. एबीपी, सी-वोटर के एग्जिट पोल में आम आदमी पार्टी को 51 से 61 सीटें मिलने का अनुमान लगाया गया है. वहीं सत्ताधारी कांग्रेस 22 से 28 सीटों पर सिमट सकती है. अकाली दल को 20 से 26 सीटें मिलती दिखाई गई हैं. वहीं बीजेपी गठबंधन को 7 से 13 सीटें मिल सकती हैं. हालांकि आम आदमी पार्टी के नेताओं का दावा है कि वो पूर्ण बहुमत से सरकार बनाने जा रहे हैं. उन्हें किसी भी गठबंधन की जरूरत नहीं पड़ेगी. पंजाब के अलावा आम आदमी पार्टी ने इस बार यूपी, उत्तराखंड और गोवा में भी चुनाव लड़ा. 


ये भी पढ़ें - 


Election Results 2022: कहीं देखते ही गोली मारने के आदेश, कहीं धारा-144, नतीजों से पहले चुनावी राज्यों में सुरक्षा के कड़े इंतजाम


Punjab Election 2022: राघव चड्ढा का दावा - पंजाब में आएगी AAP की सूनामी, लोगों ने बनाया भगवंत मान को सीएम बनाने का मन