Assam Rhino Attack: असम (Assam) के काजीरंगा नेशनल पार्क (Kaziranga National Park) में गैंडे (Rhino) बहुतायत में मिलते हैं. उन्हें अक्सर काजीरंगा के आस-पास के इलाकों में घूमते देखा जा सकता है. इन्हें देखने के लिए हर साल बड़ी संख्या में पर्यटक असम का रुख करते हैं. वहीं कई बार देखा गया है कि इंसानी बस्तियों के पास आए गैंडे अक्सर इंसानों पर हमला कर उन्हें घायल कर देते हैं.

काजीरंगा नेशनल पार्क और टाइगर रिजर्व में शनिवार को एक गैंडे की हमले की जानकारी मिली है. जिसमें एक लड़की के घायल होने की बात कही जा रही है. बताया जा रहा है कि यह घटना काजीरंगा नेशनल पार्क और टाइगर रिजर्व के हतीखुली इलाके के पास हल्दीबाड़ी कॉरिडोर में एक बच्ची के साथ हुई है.

हल्दीबाड़ी कॉरिडोर क्षेत्र में हुआ हमला 

वन विभाग के अधिकारियों का कहना है कि बच्ची की पहचान हो गई है, वहीं उसका इलाज बोकाखाट अस्पताल में किया जा रहा है. हमले को लेकर कोहोरा फॉरेस्ट रेंज के रेंजर विभूति रंजन गोगोई ने जानकारी देते हुए कहा कि गैंडे ने एक बच्ची पर हल्दीबाड़ी कॉरिडोर क्षेत्र के पास हमला कर दिया था जिसमें वह घायल हो गई.

अस्पताल में जारी इलाज

विभूति रंजन गोगोई के अनुसार गैंडे (Rhino) के हमले में घायल होने वाली बच्ची की पहचान प्रिया चौरा (Priya Chowra) के रूप में हुई है, जो कि पार्क के पास हटीखुली इलाके (Hatikhuli Area) की रहने वाली है. हमले में घायल होने के बाद बच्ची को इलाज के लिए तुरंत हटीखुली स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया. जहां उसे प्रारंभिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए बोकाखाट (Bokakhat hospital) रेफर कर दिया गया.

इसे भी पढ़ेंःVice President Election 2022:उपराष्ट्रपति पद का उम्मीदवार बनाए जाने पर जगदीप धनखड़ को अमित शाह सहित इन दिग्गजों ने दी बधाई, जानिए क्या कहा

Vice President Election 2022: धनखड़ पद का चुनाव जीते तो रच देंगे इतिहास, जानिए राजस्थान से और कौन रहा है वाइस प्रेसिडेंट