Giriraj Singh Attack On Nitish Kumar: देश में अगले साल लोकसभा चुनाव होने वाले हैं. लोकसभा चुनाव को लेकर तैयारियां अभी से शुरू हो चुकी हैं. बीजेपी एक बार फिर से पीएम मोदी के नेतृत्व में चुनावी मैदान में उतरेगी. वहीं, विपक्ष की ओर से अभी तक कोई एक चेहरा सामने नहीं आ सका है. विपक्ष के कई बड़े नेता पीएम पद की रेस में हैं. इस लिस्ट में बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का नाम भी शामिल है.
अब इसको लेकर केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने नीतीश कुमार पर निशाना साधा है. गिरिराज सिंह ने नीतीश कुमार पर तंज कसते कहा, "जो नीतीश कुमार कभी अपनी राजनैतिक विश्वसनीयता नहीं बना पाए वो आज देश में विपक्षी एकता की कवायद कर रहे हैं." उन्होंने कहा, "नीतीश कुमार के मन में प्रधानमंत्री बनने के लिए लड्डू फूट रहे हैं, लेकिन वह बिहार का विकास करने में नाकाम साबित हुए हैं."
तेजस्वी यादव को भी चैलेंज दिया
गिरिराज सिंह ने नीतीश कुमार पर आरोप लगाया कि उनकी कोई विचाराधारा नहीं है." उन्होंने इस दौरान बिहार के डिप्टी सीएम और राजद के नेता तेजस्वी यादव को भी चैलेंज दिया. तेजस्वी को चैलेंज देते हुए गिरिराज ने कहा, "आरजेडी सुप्रीमो बिहार की कानून व्यवस्था ठीक करा दें." गिरिराज सिंह ने इस दौरान नीतीश कुमार और केसीआर दोनों नेताओं को ठग बताया.
अपनी सरकार की तारीफ की
बीजेपी के फायर ब्रांड नेता ने बताया कि मोदी सरकार ने 2024 तक 10 करोड़ एसएचजी (सेल्फ हेल्प ग्रुप) सदस्य बनाने का लक्ष्य रखा है. उन्होंने इस लक्ष्य के पूरा कर लेने का भी दावा किया. उन्होंने बताया था, "मंत्रालय नई महिला सखियों को नामांकित करने के लिए सक्रिय मोड पर काम कर रहा है." उन्होंने कहा, "पीएम मोदी ने 2014 में जब कार्यभार संभाला था, तब 2.35 करोड़ एसएचजी थे लेकिन अब इनकी संख्या 9 करोड़ से पार हो चुकी है."
पिछली सरकार के काम से तुलना
अपनी सरकार की तारीफ करते हुए उन्होंने कहा, "आज एसएचजी के विभिन्न उत्पादों का कई देशों में निर्यात भी किया जा रहा है." उन्होंने कहा, "2014 से पहले SHG को दिया गया कुल ऋण लगभग 80 हजार करोड़ रुपये का था, अब पिछले 9 वर्षों में यह 6.25 लाख करोड़ से अधिक का हो गया है."
ये भी पढ़ें-Arvind Kejriwal: 22 फरवरी को मेयर चुनाव करवाना चाहते हैं CM केजरीवाल, SC के आदेश के बाद LG से की सिफारिश