Mehbooba Mufti: जम्मू कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री और पीडीपी की नेता महबूबा मुफ्ती ने केंद्र की मोदी सरकार पर निशाना साधते हुए न्यायपालिका को भी कटघरे में खड़ा किया. महबूबा मुफ्ती ने कहा, पहले जुल्म होता था, तो लोग अदालत के पास जाते थे. अब कहां जाएं. पीडीपी नेता ने कहा कि धारा 370 खत्म करके बीजेपी ने ये सवाल खड़े कर दिए हैं.


महबूबा मुफ्ती ने कहा इसी सुप्रीम कोर्ट ने पहले फैसला दिया था कि अनुच्छेद 370 के साथ कोई छेड़छाड़ नहीं करेगा. गोगोई राज्यसभा सांसद बन गए. ये सब क्या हो रहा है. एक गरीब के पास आखिरी उम्मीद अदालत होती है, अगर आप ही ऐसे करेंगे तो हम कहां जाएंगे.


कभी न्यायपालिका ने पीएम को हटा दिया था- मुफ्ती


एक अंग्रेजी अखबार से इंटरव्यू में पीडीपी नेता ने कहा कि एक समय था जब न्यायपालिका ने प्रधानमंत्री को कुर्सी से हटा दिया था. आज वे सत्ताधारी पार्टी के एक विधायक को भी नहीं हटा सकते. 


महबूबा मुफ्ती ने जम्मू कश्मीर प्रशासन द्वारा सरकारी जमीन पर अतिक्रमण के खिलाफ अभियान चलाए जाने को लेकर भी निशाना साधा. उन्होंने कहा कि दिल्ली और मुंबई हर जगह बीजेपी सरकार मलिन बस्तियों को नियमित कर रही है लेकिन जम्मू कश्मीर में वे गिरा रहे हैं.


एक चीज बची थी, हमारा घर- महबूबा


अभियान को विनाशकारी बताते हुए उन्होंने कहा, आप जम्मू-कश्मीर की पूरी आबादी, विशेष रूप से बहुसंख्यक समुदाय को अपनी ही भूमि पर अतिक्रमणकारी मान रहे हैं. आप किसी ऐसे कानून का सम्मान नहीं कर रहे हैं, जो 2019 से पहले था, जिसके मुताबिक लोगों को ये जमीन मिली थी.


उन्होंने कहा, पहले उन्होंने हमारी नौकरियां लीं, फिर उन्होंने हमारी जमीन, खनिज लिए. अब केवल एक चीज बची थी, जो हमारा घर था.


यह भी पढ़ें- उद्धव ठाकरे का इलेक्शन सिंबल छिना तो शरद पवार ने दी ये सलाह, कहा- इंदिरा गांधी के साथ भी...