Ghulam Nabi Azad Support On Rahul Gandhi Disqualified: मोदी सरनेम मामले में दो साल सजा की मिलने के बाद शुक्रवार (24 मार्च) को राहुल गांधी की लोकसभा सदस्यता भी रद्द कर दी गई. जिसके बाद कई नेता राहुल के समर्थन में आ गए है. इस बीच कांग्रेस के पूर्व दिग्गज नेता और डेमोक्रेटिक प्रोग्रेसिव आजाद पार्टी (DPAP) के अध्यक्ष गुलाम नबी आजाद ने भी राहुल गांधी का समर्थन किया. 

गुलाम नबी आजाद ने रविवार (26 मार्च) को राहुल गांधी की लोकसभा से सदस्यता खत्म करे जाने वाले फैसले को गलत का करार दिया. उन्होंने कहा कि यह यह लोकतंत्र के लिए अच्छे संकेत नहीं है. पहले लालू प्रसाद यादव को अयोग्य ठहराया गया था और अब राहुल गांधी अगर ऐसे ही चलता रहा तो पूरी संसद और विधानसभाएं खाली हो जाएंगी.  

आजाद ने कहा, मैं इसके खिलाफ हूं और इसका पूरी तरह से विरोध करता हूं. चाहे वह राहुल गांधी हों या लालू प्रसाद यादव या कोई अन्य सांसद या विधायक हो इस तरह अयोग्य ठहराना गलत है. यह न्याय के खिलाफ है कि एक तरफ जज फैसला सुनाता है दूसरी तरफ सांसद या विधायक को अयोग्य घोषित कर दिया जाता है. राजनीतिक नेताओं के लिए एक अलग पैमाना होना चाहिए.

देश भर में किया विरोध प्रदर्शनडीपीएपी के अध्यक्ष ने कहा कि पहले नियम यह था कि जब तक अदालत का अंतिम फैसला नहीं आ जाता तब तक उसे अयोग्य नहीं ठहराया जाता था, लेकिन अब ऐसा नहीं है. यह लोकतंत्र के साथ अच्छा नहीं है. राहुल की सदस्यता खत्म होने वाले फैसले के बाद देश में लगातार कांग्रेस प्रदर्शन कर रही है.

रविवार (26 मार्च) को कांग्रेस नेताओं और कार्यकर्ताओं ने देश भर में विरोध प्रदर्शन किया. इसके अलावा पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और प्रियंका गांधी वाड्रा ने सरकार पर लोगों की आवाज उठाने सरकार पर लोगों की आवाज उठाने के लिए चुप करने की कोशिश का भी आरोप लगाया.

यह भी पढ़ें.

West Bengal: 'ममता बनर्जी भगवान... जिनकी हम पूजा करते हैं', बोले पश्चिम बंगाल के कृषि मंत्री, कहा- मैं चोर हो सकता हूं लेकिन सीएम...