Harsh Shringla Exclusive Interview: भारत में जी20 समिट का पहली बार आयोजन किया जा रहा है. जिसमें जी20 सदस्य देशों के प्रतिनिधि भाग ले रहे हैं. भारत में यह समिट 8 से 10 सितंबर तक चलेगी. जी20 की इस समिट के को-ऑर्डिनेटर भारत के पूर्व विदेश सचिव हर्षवर्धन श्रृंगला हैं. उन्होंने एबीपी न्यूज को एक्सक्लूसिव इंटरव्यू दिया है. इंटरव्यू में उन्होंने सरकार की विदेश नीति की तारीफ करते हुए कहा, 'भारत को देखने के नजरिए में परिवर्तन आया है, आज के 10 साल पहले जिस नजर से भारत को देखा जाता था और आज जिस नजर से देखा जाता है उसमें बहुत अंतर है.'


सिंगला ने कहा, भारत को जी20 की अध्यक्षता ऐसे समय में मिली है जब दुनिया बहुत ही कठिन समय से गुजर रही है. युद्ध के कारण दुनिया में बढ़ी महंगाई हो, चाहे ऊर्जा की कीमतों में वृद्धि हुई हो, या फिर जलवायु परिवर्तन का मुद्दा ही क्यों न हो, दुनिया में चीजें तेजी के साथ बदल रही हैं. इसलिए भारत में होने वाली यह समिट अपना एक अहम स्थान रखती है.



जी20 से भारत दुनिया को क्या संदेश देगा-सिंगला ने बताया
साल 2020 से लेकर 2022 तक भारत के विदेश सचिव रहे हर्षवर्धन श्रृंगला ने एबीपी को बताया, 'जी20 के सम्मेलन से भारत दुनिया को बताना चाहता है कि वह दुनिया के बाकी देशों के साथ मानव-मात्र के कल्याण के लिए कदम से कदम मिला कर चलने के लिए पूरी तरह से तैयार है. वह दुनिया की भलाई के लिए काम करने में बिल्कुल भी पीछे नहीं हटेगा.'  


दुनिया के लिए पुल का काम करेगा भारत
अमेरिका और बांग्लादेश में भारत के राजदूत रह चुके हर्षवर्धन श्रृंगला ने कहा, मल्टीपोलर वर्ल्ड में भारत दुनिया के लिए पुल का काम करने में सक्षम देश है. जब दुनिया भू-राजनीतिक समेत कई आर्थिक चुनौतियों का सामना कर रही है ऐसे में वह पूर्व से पश्चिम तक, उत्तर से दक्षिण तक के देशों को एक मंच पर लाने में सक्षम है. जहां पर वैश्विक समस्याओं के समाधान के कदम उठाए जा सकते हैं. 


क्या है जी20 का एजेंडा
हर्षवर्धन श्रृंगला ने कहा, भारत में आयोजित किए जा रहे जी20 समिट का एजेंडा वसुधैव कुटुंबकम यानी 'एक धरती, एक परिवार, एक भविष्य' है. उन्होंने कहा, इस साल की बैठक में हिस्सा लेने वाले देश जी20 देशों के बीच आपसी संघर्ष को कम करने, विकास को प्रोत्साहित करने, सदस्य देशों पर श्रण के बोझ को कम करने, जलवायु परिवर्तन से निपटने के साथ-साथ महिलाओं को सशक्त बनाने की दिशा में काम करेंगे.


ये भी पढ़ें: Sanatana Remarks Row: उदयनिधि के बाद अब DMK के ए राजा ने HIV से की सनातन की तुलना, कहा- सामाजिक बीमारी है ये धर्म