India VS Bharat Row: इंडिया का नाम बदलकर भारत करने की संभावित अफवाहों के बीच संयुक्त राष्ट्र (यूएन) के एक अधिकारी ने बुधवार (06 सितंबर) को कहा कि यूनाइटेड नेशन को जब भी देशों का नाम बदलने की रिक्वेस्ट मिलती है तो वो उस पर विचार करता है. यूएन महासचिव एंटोनियो गुटेरेस के उप प्रवक्ता फरहान हक ने तुर्की का नाम बदलकर तुर्किये करने का उदाहरण भी दिया.


समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक, फरहान ने कहा, “तुर्किये के मामले में हमने सरकार की ओर से हमें भेजे गए एक औपचारिक अनुरोध का जवाब दिया था. जाहिर है, अगर हमें इस तरह के अनुरोध मिलते हैं तो हम उन पर विचार करते हैं.” उन्होंने ये बात उस सवाल के जवाब में कही जिसमें उनसे पूछा गया था कि इंडिया का नाम बदलकर भारत किया जा सकता है.


क्या है मामला?


दरअसल, जी-20 शिखर सम्मेलन के रात्रिभोज निमंत्रण में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू को प्रेसिडेंट ऑफ इंडिया के बजाय प्रेसिडेंट ऑफ भारत कहे जाने के बाद मंगलवार (05 सितंबर) को राजनीतिक विवाद खड़ा हो गया. इसके बाद अटकलें लगाई जाने लगीं कि भारत सरकार देश का नाम बदलने वाली है. ये सवाल तब सामने आया जब संसद का विशेष सत्र भी शुरू होने वाला है और इसके एजेंडा का खुलासा नहीं हुआ है. ऐसे में अफवाहों का दौर जारी है कि इस सत्र में नाम में बदलाव की भी चर्चा की जा सकती है.


पीएम मोदी ने दी सख्त हिदायत


हालांकि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार (06 सितंबर) को अपने मंत्रिमंडल सहयोगियों से ‘भारत’ नाम के मुद्दे पर राजनीतिक विवाद से बचने की हिदायत दी. समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक, इंडिया का नाम बदलकर भारत करने के लिए केवल संविधान में संशोधन की आवश्यकता होगी जिसे संसद के दोनों सदनों में दो-तिहाई बहुमत से पारित करना होगा.


ये भी पढ़ें: India or Bharat Issue: इंडिया या भारत नाम विवाद पर अभिषेक बनर्जी बोले, 'बीजेपी महंगाई जैसे मुद्दों से ध्यान भटकाने के लिए...'