Third Front Talk: भारतीय जनता पार्टी (BJP) के खिलाफ संयुक्त मोर्चा बनाने का प्रयास तेज होता जा रहा है. पश्चिम बंगाल (West Bengal) की मुख्यमंत्री और तृणमूल कांग्रेस की प्रमुख ममता बनर्जी (Mamata Banarjee) ने सोमवार को तमिलनाडु और तेलंगाना के अपने समकक्षों से बात की थी. ममता के बाद अब मंगलवार को पूर्व प्रधानमंत्री और जेडी(एस) के नेता एचडी देवगौड़ा ने तेलंगाना के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव से फोन पर बात की. 


देवेगौड़ा ने के चंद्रशेखर राव से कहा, 'बधाई हो, आपने बड़ी लड़ाई लड़ी है, हम आपके साथ हैं, हमें सांप्रदायिक ताकतों से लड़ना होगा और देश को बचाना होगा.' बता दें केसीएर इन दिनों केंद्र की मोदी सरकार के खिलाफ मोर्चा खोले हुए हैं. वह केंद्र सरकार से सर्जिकल स्ट्राइक का सबूत मांग रहे हैं. उन्होंने बीजेपी पर प्रोपेगेंडा चलाने का आरोप लगाया है.


ममता बनर्जी की बात करें तो वह 2014 में मोदी सरकार के बनने के बाद से उसपर हमलावर हैं. उन्होंने यूपी विधानसभा चुनाव में बीजेपी के खिलाफ मोर्चा खोला हुआ है. वह 3 मार्च को पीएम मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी जाएंगी और चुनावी रैली करेंगी. उन्होंने कहा कि देश को तभी बचाया जा सकता है अगर पहले बीजेपी के खिलाफ उत्तर प्रदेश को बचाया जाए. अगर हम 2024 में नरेंद्र मोदी को हराना चाहते हैं तो उत्तर प्रदेश तथा बंगाल जैसे बड़े राज्य सबसे ज्यादा मायने रखेंगे. 


ममता कांग्रेस पर भी रही हैं हमलावर 


ममता बनर्जी सिर्फ बीजेपी पर नहीं, कांग्रेस पर भी हमलावर रही हैं. उन्होंने कहा कि कांग्रेस के किसी भी क्षेत्रीय दल से अच्छे संबंध नहीं हैं. उन्होंने कहा कि अपने आप को धर्मनिरपेक्ष होने का दावा करने वाले लोगों का यह कर्तव्य है कि वह सभी को एक मंच पर लाए. मैंने कांग्रेस और मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी से भी वृहद हित में हाथ मिलाने के लिए कहा था लेकिन उन्होंने सुनी नहीं, इससे ज्यादा मैं कुछ नहीं कर सकती. मेरी किसी से भी निजी दुश्मनी नहीं है.  कांग्रेस अपने रास्ते चल सकती है, हम अपने रास्ते पर चलेंगे.


ममता बनर्जी ने कहा कि मैंने तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एम के स्टालिन और तेलंगाना के अपने समकक्ष के चंद्रशेखर राव से बात की है और हम देश के संघीय ढांचे की रक्षा करने की कोशिश कर रहे हैं. 
ममता बनर्जी का फोन आने के बाद के चंद्रशेखर राव ने कहा कि वह बीजेपी के खिलाफ विभिन राजनीतिक दलों को एकजुट करने के प्रयासों के तहत जल्द ही महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे और टीएमसी सुप्रीमो से मुलाकात करेंगे. 


केसीआर ने कहा कि ममता बहन ने मुझे फोन किया. हमने फोन पर चर्चा की थी. उन्हेांने मुझे बंगाल आने का निमंत्रण दिया या वह हैदराबाद आएंगी. उन्होंने कहा कि मुझे डोसा खिलाओ. मैंने कहा आपका स्वागत है. 


वहीं तमिलनाडु के मुख्यमंत्री स्टालिन ने ममता बनर्जी से फोन पर बात करने के बाद ट्वीट किया कि प्रिय दीदी ममता बनर्जी ने संवैधानिक अधिकारों के हनन और गैर बीजेपी शासित राज्यों के राज्यपालों द्वारा शक्तियों के दुरुपयोग पर अपनी चिंता को लेकर मुझे फोन किया. उन्होंने विपक्षी मुख्यमंत्रियों की बैठक का सुझाव दिया. मैंने उन्हें राज्य की स्वायत्ता बनाए रखने के लिए द्रमुक की प्रतिबद्धता का आश्वासन दिया. 


ये भी पढ़ें- Lakhimpur Kheri Case: चार महीने बाद जेल से बाहर आए आशीष मिश्रा, पिछले हफ्ते मिली थी ज़मानत


'राशन के साथ हम घी और सरसों तेल भी देंगे', Akhilesh Yadav ने किया वादा, बीजेपी पर भी साधा निशाना