Firing In Panchayat Office: लोकसभा चुनाव 2024 के तीसरे चरण के मतदान से पहले पश्चिम बंगाल के कई क्षेत्रों में हिंसा नहीं थम रही है. मुर्शिदाबाद के बाद अब हावड़ा जिले में भी फायरिंग हुई है. गुरुवार (2 मई) को हावड़ा जिले के बांकड़ा में एक ग्राम पंचायत दफ्तर के अंदर गोलीबारी हुई.


जब फायरिंग हुई तब पंचायत प्रधान (मुखिया) दफ्तर में ही मौजूद थे. अपनी जान बचाने के लिए वह टेबल के नीचे छिप गए. पुलिस सूत्रों ने बताया कि नकाबपोश हमलावरों ने अचानक ग्राम पंचायत दफ्तर में फायरिंग की. हालांकि वे कौन थे और क्यों फायरिंग की, इस बारे में कोई जानकारी नहीं मिली है. फायरिंग की इस घटना में दो लोग घायल हैं जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है.


क्या कहना है पुलिस का?


हावड़ा पुलिस कमिश्नरेट के साउथ डिविजन के डिप्टी कमिश्नर विश्वजीत महतो ने इस बारे में मीडिया को जानकारी दी. उन्होंने कहा, "तीन से चार की संख्या में हमलावर आए थे जिन्होंने फायरिंग की है. दो लोग घायल हुए हैं. हावड़ा के बांकड़ा इलाके के डोमजूर में ग्राम पंचायत दफ्तर के अंदर फायरिंग हुई है. उस समय पंचायत प्रधान दफ्तर के अंदर ही मौजूद थे. अपनी जान बचाने के लिए वह टेबल के नीचे छुप गए थे जिसकी वजह से वह बचे हैं."


विश्वजीत महतो ने बताया कि घटना की जांच शुरू कर दी गई है. सीसीटीवी फुटेज देखा जा रहा है और फायरिंग करने वाले कहां से आए थे और किधर गए, इस बारे में पड़ताल शुरू कर दी गई है. 


सूत्रों ने बताया है कि हमलावर बाइक से आए थे और फायरिंग के बाद बाइक से ही फरार हुए हैं. उनकी तलाश तेज कर दी गई है. फायरिंग की इस घटना के बाद कर्मचारी और आसपास के लोग दहशत में हैं. लोगों के बीच शांति व्यवस्था का विश्वास बहाल करने के लिए रैपिड एक्शन फोर्स (रैफ) की तैनाती की गई है और रूट मार्च हुआ है.


हिंसा पर नाराजगी जता चुका है हाई कोर्ट


पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद जिले में भी चुनाव के समय लगातार गोलीबारी और बमबारी की घटनाएं हो रही हैं. इसे लेकर कलकत्ता हाई कोर्ट नाराजगी जता चुका है. कोर्ट ने कहा था कि अगर इसी तरह से हिंसा जारी रही तो चुनाव आयोग को निर्देश देंगे कि मुर्शिदाबाद में चुनाव टाल दिए जाएं. अब हावड़ा जिले में भी ऐसी ही घटनाएं हो रही हैं.


ये भी पढ़ें:Lok Sabha Election 2024: क्या बदरुद्दीन और रकीबुल ने पाकिस्तान में अदा की ईद की नमाज? हिमंत बिस्वा सरमा ने क्यों किया ये सवाल