Farmers Protest:: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बीते दिनों तीनों कृषि कानूनों को वापस लेने का ऐलान कर दिया है इसके बावजूद किसानों का आंदोलन लगातार जारी है. सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, किसान 29 नवंबर को दिल्ली में चक्का जाम करने का प्लान कर रही है. संयुक्त किसान मोर्चा आज सिंघु बॉर्डर पर बैठक करेगा जिसमें वो आगे की रणनिति और संगठनों को क्या कदम उठाने हैं उस पर बात करेगा. 


आज सुबह 11 बजे सयुंक्त किसान मोर्चा की कोर कमिटी की बैठक होगी जिसमें 9 सदस्य हैं. इनमें डॉ. दर्शनपाल सिंह, बलबीर सिंह राजेवाल, गुरनाम सिंह चढूनी, योगेंद्र यादव, जगजीत सिंह ढल्लेवाल, हन्नान मोला, जोगिंद्र सिंह उगराहां, शिवकुमार कक्का व युद्धवीर सिंह शामिल होंगे. इस बैठक को कई मायनों में महत्वपूर्ण  माना जा रहा है. किसान आंदोलन को लेकर आगे की रणनीति इस बैठक में तय की जा सकती है. 





कृषि संगठनों के नेता होंगे बैठक में शामिल


वहीं, इसके बाद करीब 12 बजे संयुक्त किसान मोर्चा की बैठक होगी जिसमें हरियाणा समेत अन्य राज्यों के कृषि संगठनों के नेताओं शामिल होंगे. 


एमएसपी पर गारंटी देनी होगी- राकेश टिकैत


बता दें, किसान आंदोलन के एक साल पूरा होने के मौके पर किसान नेता राकेश टिकैत ने कहा कि जो किसान शहीद हो गए हैं उन्हें याद कर रहे हैं. तीन काले कानून और कोरोना एक साथ आए थे वो बीमारी थी , वो खत्म हो जाएगा. उन्होंने कहा कि अभी मंजिल बाकी है. सरकार को एमएसपी पर भी गारंटी देनी पड़ेगी.


यह भी पढ़ें.


Covid New Variant : एम्स कोविड टास्क फोर्स के अध्यक्ष बोले-कोविड वैक्सीन के बूस्टर डोज की होगी जरूरत, विभिन्न आयु वर्ग और रोगियों पर जल्द हो स्टडी