Farmers Protest Live: बजट के मद्देनजर राजधानी में सुरक्षा कड़ी, कई रास्ते बंद, कई पर हुआ डायवर्जन

किसान नेता दर्शन पाल सिंह ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि पीएम मोदी जल्द ही बात करने के मूड में हैं. पीएम से बातचीत में हमें कोई दिक्कत नहीं, लेकिन इसके लिए सरकार पहले माहौल बनाए। सरकार इंटरनेट और बॉर्डर खुलवाए। बता दें पीएम मोदी ने हाल ही में कहा था कि किसानों से सिर्फ एक फोन कॉल दूर हूं.

एबीपी न्यूज़ Last Updated: 01 Feb 2021 10:26 AM

बैकग्राउंड

26 जनवरी को राजधानी में किसानों के ट्रैक्टर मार्च के दौरान हुई हिंसा के बाद आज बजट के दिन दिल्ली में सुरक्षा बेहद सख्त कर दी गई है. किसान आंदोलन...More

आज किसानों की तरफ से सांसद घेराव का ऐलान किया गया था हालांकि 26 जनवरी की घटना के बाद इसको वापस ले लिया गया था. लेकिन फिर भी सावधानियों के तहत पुलिस की तैयारियां दिख रही है ताकि दिल्ली में कोई किसान दाखिल ना हो सके. किसी को भी उस रास्ते पर जाने की अनुमति नहीं है. ट्रैफिक पुलिस कर्मी अलग अलग बेरिकेटिंग लगे रास्तों पर लोगों को दूसरे रास्ते के बारे में गाइड कर रहे है. कई तरफ से रास्ते बंद होने की वजह से लोगों को काफी परेशानियां भी हो रही है. लोगों का कहना है कि कई किलोमीटर घूम के जाना पड़ रहा है.