Farmer's Protest Live Updates: तेज बारिश से गाजीपुर बॉर्डर पर भरा पानी, प्रदर्शनकारी किसान साफ करते दिखे

किसान आंदोलन का आज 39वां दिन है. प्रदर्शनकारी किसान देश की राजधानी दिल्ली की सीमाओं पर जमे हुए हैं. अब अहम सवाल ये है कि क्या नए साल में 4 जनवरी को सरकार के साथ होने वाली अगले दौर की बातचीत के बाद आंदोलन खत्म हो जाएगा. किसान संगठनों ने बहरहाल 4 जनवरी तक आंदोलन तेज न करने का ऐलान किया है.

एबीपी न्यूज़ Last Updated: 03 Jan 2021 02:15 PM

बैकग्राउंड

केंद्र सरकार द्वारा लागू तीन कृषि कानूनों पर गतिरोध दूर करने को लेकर सरकार और किसान नेताओं के बीच बुधवार को हुई 7वें दौर की औपचारिक वार्ता सकारात्मक रही. जिसमें...More

ठंड और बारिश के बीच टिकरी बॉर्डर पर आज 39वें दिन भी कृषि कानूनों के खिलाफ किसानों का विरोध प्रदर्शन जारी है. एक प्रदर्शनकारी ने कहा, "ठंड से बचने के लिए आग का सहारा ले रहे हैं. जब तक कानून वापस नहीं लिए जाएंगे हम वापस नहीं जाएंगे."