Extortion Case: वसूली मामले में मुंबई के पूर्व पुलिस आयुक्त परमबीर सिंह शुक्रवार को ठाणे नगर पुलिस थाने में पेश हुए. परमबीर सिंह के महानगर लौटने को लेकर महाराष्ट्र के गृह मंत्री दिलीप वालसे पाटिल ने कहा कि पुलिस सेवा के नियमों के अनुसार, जायज कार्रवाई की जाएगी. मुख्यमंत्री से बात करने के बाद आगे के फैसले लिए जाएंगे.

  


सुबह करीब साढ़े 10 बजे परमबीर सिंह अपने वकील के साथ थाने पहुंचे. जांच टीम परमबीर सिंह का वसूली मामले में बयान दर्ज करेगी. इस दौरान जोनल पुलिस आयुक्त (डीसीपी) अविनाश अंबुरे भी थाने में मौजूद रहे. ठाणे नगर थाना पुलिस ने जुलाई में बिल्डर केतन तन्ना की शिकायत पर परमबीर और अन्य 28 के खिलाफ वसूली का केस दर्ज किया था. इस मामले में उनके खिलाफ गैर जमानती वारंट भी जारी किया गया था. 


हाला ही में मुंबई की एक अदालत ने उन्हें भगोड़ा घोषित किया है. उन्हें जांच में शामिल होने का निर्देश भी दिया था. कई महीनों तक उनकी लोकेशन के बारे में जानकारी नहीं थी. हालांकि, मुंबई के पूर्व पुलिस आयुक्त परमबीर सिंह करीब छह माह बाद गुरुवार को महानगर पहुंचे. इसके बाद वे मुंबई पुलिस की अपराध शाखा के समक्ष पेश हुए. जहां उनसे करीब सात घंटे तक पूछताछ की गई. 


वहीं, सुप्रीम ने परमबीर सिंह को गिरफ्तारी से फिलहाल संरक्षण प्रदान किया है. एक अधिकारी ने बताया कि परबीर सिंह चंडीगढ़ से मुंबई पहुंचे. वे आदेश के अनुसार जांच का हिस्सा बनने के लिए मुंबई पहुंचे हैं. बता दें कि परमबीर सिंह पर महाराष्ट्र में जबरन वसूली के 5 केस दर्ज हैं. उद्योगपति मुकेश अंबानी के घर एंटीलिया के बाहर से एक एसयूवी मिलने के बाद इसी साल उन्हें मुंबई के पुलिस कमिश्नर के पद से हटाया गया था. एसयूवी में विस्फोटक भी मिला था. इस मामले में पुलिस अधिकारी सचिन वाजे को गिरफ्तार किया गया था.


Constitution Day पर संसद में कार्यक्रम का विपक्ष ने किया बहिष्कार, नाराज लोकसभा स्पीकर बोले- ये PM या पार्टी नहीं, संसद का था कार्यक्रम



Investors Poorer by Rs 14 lakh crore: भारतीय शेयर बाजार में कोरोना कहर, एक महीने में निवेशकों को 14 लाख करोड़ का नुकसान