मुंबई: बीजेपी ने आज महाराष्ट्र में अपने महारथियों की पहली लिस्ट जारी की और इसी दौरान बीजेपी ने शिवसेना के साथ मिलकर चुनाव लड़ने की बात कही. बीजेपी की लिस्ट के करीब एक घंटे बाद शिवसेना ने भी अपने उम्मीदवारों का एलान कर दिया. बीजेपी की लिस्ट में वरिष्ठ नेता एकनाथ खड़से का नाम नहीं है. इसके बावजूद आज एकनाथ खड़से ने मुक्ताईनगर अपना नामांकन दाखिल कर दिया. बता दें कि बीजेपी ने अपने 52 मौजूदा विधायकों पर दोबारा भरोसा जताया है जबकि 12 मौजूदा विधायकों के टिकट काटे गए हैं.
नामांकन दाखिल करने के बाद एकनाथ खड़से ने कहा, ''मैंने आज अपना नामांकन दाखिल किया है. मेरा नाम पार्टी द्वारा जारी की गई सूची में नहीं है, लेकिन मुझे टिकट मिलने की संभावना से इंकार नहीं किया जा सकता है. मुझे नहीं पता कि यह सीट शिवसेना के पास है या बीजेपी के पास है.''
महाराष्ट्र चुनाव: शिवसेना ने 70 उम्मीदवारों की पहली सूची जारी की, वर्ली सीट से लड़ेंगे आदित्य ठाकरे
खडसे ने आगे कहा, ''मैं पिछले 42 साल से बीजेपी का वफादार रहा हूं, अगर पार्टी के प्रति वफादार होना एक अपराध है, तो हां मैं एक अपराधी हूं. पिछले 25 साल से प्रमोद महाजन और गोपीनाथ मुंडे के समय से मैं बीजेपी में फैसले लेने वालों में शामिल रहा हूं. मैंने दूसरों के टिकट तय किए हैं.''
गौरतलब है कि महाराष्ट्र की राजनीति में एकनाथ खड़से का लंबा कार्यकाल रहा है. साल 2014 में फडणवीस सरकार में खड़से को वित्त मंत्रालय की जिम्मेदारी मिली थी. लेकिन भ्रष्टाचार के आरोप लगने के बाद उनके नाम से कई और विवाद जुड़े. जिसकी वजह से उन्हें पद से इस्तीफा देना पड़ा था. बता दें कि साल 2014 में फडणवीस सरकार में वित्त मंत्रालय संभाल चुके एकनाथ खडसे और उनके परिवार पर भ्रष्टाचार के आरोप लगे थे. इसके बाद उन्हें अपने पद से इस्तीफा देना पड़ा था. माना जा रहा है कि इसी वजह से इस बार बीजेपी ने उनका टिकट काट दिया है.
महाराष्ट्र चुनाव: बीजेपी ने 125 उम्मीदवारों की लिस्ट जारी की, 124 सीटों पर लड़ेगी शिवसेना
बीजेपी और शिवसेना में कैसे हुआ सीट बंटवारा? महाराष्ट्र में विधानसभा की कुल 288 सीटें हैं. बीजेपी ने 125 उम्मीदवारों की लिस्ट जारी की उधर शिवसेना ने 124 सीटों की लिस्ट जारी की और उसमें 70 उम्मीदवारों के नाम घोषित कर दिए. बीजेपी की 125 और शिवसेना की 124 मिलाकर ये नंबर 249 सीटों पर पहुंचता है. बीजेपी ने जो उम्मीदवारों की लिस्ट निकाली है, उसमें मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस नागपुर साउथ वेस्ट से लडेंगे. बीजेपी ने अपने 52 मौजूदा विधायकों पर दोबारा भरोसा जताया है जबकि 12 मौजूदा विधायकों के टिकट काटे गए हैं.
महाराष्ट्र चुनाव: बीजेपी ने 125 उम्मीदवारों की लिस्ट जारी की, 124 सीटों पर लड़ेगी शिवसेना
विधानसभा चुनाव 2014 के नतीजे बता दें कि महाराष्ट्र में विधानसभा की कुल 288 सीटें हैं. बीजेपी-शिवसेना के बीच 249 सीटों पर सहमति बन गई है. बाकी की बची 39 सीटों पर फैसला होना अभी बाकी है. 2014 के विधानसभा चुनाव में बीजेपी और शिवसेना अलग-अलग चुनाव लड़ी थी. हालांकि चुनाव बाद दोनों दलों ने गठबंधन कर लिया था.
महाराष्ट्र चुनाव 2019 से जुड़ी महत्वपूर्ण तारीख? नामांकन की आखिरी तारीख - 4 अक्टूबर स्क्रूटनी की तारीख- 5 अक्टूबर नामांकन वापसी की तारीख- 7 अक्टूबर चुनाव प्रचार का आखिरी दिन-19 अक्टूबर चुनाव की तारीख- 21 अक्टूबर मतगणना की तारीख- 24 अक्टूबर
यह वीडियो भी देखें