हरियाणा विधानसभा चुनाव 2019: हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी ने 78 सीटों पर उम्मीदवारों के नाम का एलान कर दिया है. लेकिन अभी भी राज्य की 12 सीटें ऐसी हैं जिन पर सत्ताधारी पार्टी की ओर से उम्मीदवार उतारे जाने बाकी हैं. बीजेपी ने राज्य की उन 12 सीटों पर उम्मीदवारों के नामों की घोषणा नहीं की है जिनमें से ज्यादातर सीटों पर विपक्षी पार्टी कांग्रेस मजबूत स्थिति में दिखाई देती है.

महम, आदमपुर, तोशाम, खरखौदा, रेवाड़ी, गुरुग्राम, पलवल, पानीपत, फतेहाबाद, कोसली, गुनैर और नारयणगढ वो सीटें हैं जिन पर बीजेपी ने अभी तक अपने उम्मीदवार नहीं उतारे हैं. हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए नॉमिनेशन दाखिल करने की आखिरी तारीख 4 अक्टूबर है.

इन सीटों पर मजबूत है विपक्ष

गुनैर और खरखौदा विधानसभा सीट सोनीपत लोकसभा क्षेत्र में आती हैं, जबकि महम और कोसली रोहतक लोकसभा क्षेत्र में आती हैं. इन चारों सीटों पर कांग्रेस नेता और पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा की पकड़ मानी जाती है. इन सीटों पर मजबूत पकड़ होने के चलते ही भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने सोनीपत से 2019 का लोकसभा चुनाव लड़ा था. वहीं रोहतक से हुड्डा के बेटे दीपेंद्र तीन बार सांसद रहे हैं.

आदमपुर विधानसभा सीट भजनलाल परिवार का गढ़ रही है. आदमपुर विधानसभा सीट पर भजनलाल परिवार के किसी भी सदस्य को कभी भी हार का सामना नहीं करना पड़ा. तोशाम सीट पर बंसीलाल परिवार की पकड़ मानी जाती है. पूर्व नेता विपक्ष किरण चौधरी पिछली तीन बार से इस सीट पर चुनाव जीतने में कामयाब रही हैं. पलवल सीट फरीदाबाद लोकसभा क्षेत्र में आती है और 2014 में कांग्रेस नेता करण सिंह दलाल इस सीट से विधायक बने.

बीजेपी के लिए दुविधा बना ये सीटें

फतेहाबाद सीट पर भी बीजेपी के लिए उलझन की स्थिति बनी हुई है. कांग्रेस नेता और पूर्व विधायक डूडा राम ने 10 दिन पहले ही बीजेपी ज्वाइन की है. 2014 में फतेहाबाद सीट पर इनेलो उम्मीदवार बलवान सिंह ने जीत दर्ज की थी. बलवान सिंह भी इनेलो का साथ छोड़ अब बीजेपी में शामिल हो चुके हैं. बीजेपी के लिए दोनों में से किसी एक नेता को चुनना मुश्किल का सबब बना हुआ है.

रेवाड़ी सीट से केंद्रीय मंत्री इंद्रजीत सिंह अपनी बेटी आरती राव को टिकट दिलाना चाहते हैं. रेवाड़ी सीट गुडगांव लोकसभा क्षेत्र में ही आती है, जहां से इंद्रजीत सिंह सांसद हैं. रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है आरती राव को टिकट दिलाने के लिए इंद्रजीत सिंह मंत्री पद भी छोड़ने को तैयार हैं.

हरियाणा चुनाव: पूर्व मंत्री मांगे राम गुप्ता ने जेजेपी ज्वाइन की, बेटे महावीर को मिला जींद से टिकट

हरियाणा चुनाव: लंदन में नौकरी करने वाली नौक्षम को बीजेपी ने पुन्हाना से दिया टिकट