नई दिल्ली: दिल्ली नगर निगम का चुनाव परिणाम कल आएगा. दिल्ली नगर निगम चुनाव का परिणाम क्या होगा, किसकी किस्मत चमकेगी, कौन हार का मुंह देखेगा? इसका सभी को इंतजार है.


ABP न्यूज़ पर एमसीडी चुनाव के सबसे तेज नतीजे देखिए. आप तक चुनावों के नतीजों को पहुंचाने  के लिए ABP न्यूज़ ने खास तैयारी की है. टीवी के साथ-साथ मोबाइल फोन और दूसरे तमाम प्लेटफॉर्म पर चुनावों के नतीजों की लाइव कवरेज होगी.

यहां देख सकते हैं?


आप अपने एंड्राएड या आईओएस स्मार्टफोन में ABP NEWS Live का एप इंस्टॉल करके लाइव टीवी के साथ-साथ चुनावों के नतीजों पर लिखी गई स्टोरी हिंदी और अंग्रेजी दोनों भाषाओं में पढ़ सकते हैं.


लाइव टीवी: abpnews.in/livetv/


हिंदी वेबसाइट:  abpnews.in


अंग्रेजी वेबसाइट: abplive.in


इसके साथ ही सोशल मीडिया पर भी हम आपको चुनाव नतीजों से जुड़ी हर जानकारी देंगे.


हिंदी फेसबुक अकाउंट: facebook.com/abpnews


अंग्रेज़ी फेसबुक अकाउंट: facebook.com/abplive


हिंदी ट्विटर हैंडल: @abpnewshindi


अंग्रेजी ट्विटर हैंडल: @abpnewstv