1. छत्तीसगढ़ के सुकमा में घात लगाए नक्सलियों ने सीआरपीएफ के जवानों पर हमला कर दिया. इस हमले में 24 जवान शहीद हो गये और 6 जवान गंभीर घायल हैं. पीएम नरेंद्र मोदी ने ट्वीट करके संवेदना जाहिर करते हुए कहा कि हमें सीआरपीएफ जवानों पर गर्व है, शहादत बेकार नहीं जाएगी. http://bit.ly/2q6MPij 2. MCD चुनाव के एग्जिट पोल में बीजेपी की जीत के अनुमान के बाद आम आदमी पार्टी ने फिर EVM पर सवाल उठाए. गोपाल राय ने कहा कि EVM की चली तो बीजेपी जीतेगी और जनता की चली तो AAP जीतेगी.http://bit.ly/2p9B3V7 3. राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कैशलेस ट्रांजेक्शन को बढ़ावा देने पर जोर दिया और कहा कि कैशलेस ट्रांजेक्शन से ही भ्रष्टाचार खत्म होगा. बिजली चोरी पर सीएम योगी ने कहा कि जहां बिजली चोरी नहीं होगी वहां 2018 से 24 घंटे बिजली मिलेगी.http://bit.ly/2oDAeSv 4. कश्मीर के बिगड़े हालात के बीच जम्मू-कश्मीर की सीएम महबूबा मुफ्ती आज प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और केन्द्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह से मुलाकात की. पीएम मोदी से मुलाकात के बाद मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती ने कहा कि कश्मीर को लेकर वे पूर्व प्रधानमंत्री वाजपेयी की नीति को लेकर आगे बढ़ रही हैं. वाजपेयी की नीति के अलावा इसे सुलझाने का कोई दूसरा रास्ता नहीं है.  http://bit.ly/2onnWSY 5. क्रिकेट के बेताज बादशाह सचिन तेंदुलकर आज 44 साल के हो गए. सचिन को दुनिया भर से बधाई संदेश मिल रहे हैं. अपने 24 साल के करियर में तेंदुलकर ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 34357 रन बनाए. उनके नाम टेस्ट और वनडे क्रिकेट में सर्वाधिक रन का रिकार्ड भी है. उन्होंने वनडे में 18426 और टेस्ट में 15921 रन बनाए हैं.  http://bit.ly/2pXfzNQ अन्य छोटी-बड़ी खबरों के लिए www.abpnews.in पर आपका स्वागत है. क्रिकेट से जुड़ी हर खबर के लिए www.wahcricket.com पर आएं.