Ghulam Nabi Azad On Congress:  तीन राज्यों में बीजेपी को मिली जीत पर डेमोक्रेटिक प्रोग्रेसिव आजाद पार्टी के अध्यक्ष गुलाम नबी आजाद ने कांग्रेस को सलाह दी है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस को पार्टी के भीतर मौजूद खामियां दूर करना चाहिए, नहीं तो वह कभी बीजेपी से नहीं जीत सकेगी.


उन्होंने कहा कि कांग्रेस में बहुत सारी कमियां थी, जिसके कारण वह बीजेपी का सामना नहीं कर पा रही है. वो कमियां कल भी थी, वे कमियां आज भी हैं और आगे भी रहेंगी. वहीं, इंडिया अलायंस को लेकर आजाद ने कहा कि यह गठबंधन कब तक चलेगा, इसके बारे में कुछ नहीं पता.


मीडिया से बात करते हुए सोमवार (4 दिसंबर) को गुलाम नबी आजाद ने कहा, "कांग्रेस को कई चीजें बदलने की जरूरत है. जब तक पार्टी ऐसा नहीं करेगी तब तक वह बीजेपी को नहीं हरा पाएगी."


विधानसभा चुनाव में कांग्रेस का खराब प्रदर्शन
5 राज्यों में हुए विधानसभा के परिणाम सामने आ चुके हैं. इन चुनावों में कांग्रेस का प्रदर्शन बेहद निराशाजनक रहा है. कांग्रेस 5 राज्यों में से केवल तेलंगाना में ही सरकार बनाने में सफल रही. वहीं, मिजोरम, राजस्थान, छत्तीसगढ़ और मध्य प्रदेश में उसे हार का सामना करना पड़ा. छत्तीसगढ़ और राजस्थान में कांग्रेस सरकार होने के बावजूद वो दोबारा सत्ता में आने में कामयाब नहीं हो सकी. 
  
छत्तीसगढ़ और राजस्थान में गंवाई सरकार
छत्तीसगढ़ और राजस्थान में सरकार गंवा चुकी कांग्रेस का दोनों राज्यों में प्रदर्शन काफी खराब रहा. राजस्थान में कांग्रेस महज 69 सीटें ही जीत सकी, जबकि बीजेपी ने 115 सीटों पर कब्जा किया. अगर छत्तीसगढ़ की बात करें तो पार्टी ने यहां और ज्यादा खराब प्रदर्शन किया. 90 विधानसभा सीट वाले छत्तीसगढ़ में कांग्रेस महज 35 सीटें ही जीत सकी, जबकि बीजेपी ने 54 सीटों पर बाजी मारी.


तेलंगाना और मध्य प्रदेश में कैसा रहा कांग्रेस का प्रदर्शन?
बीजेपी शासित मध्य प्रदेश में कांग्रेस 66 सीटों पर ही सिमट कर रह गई, जबकि बीजेपी ने यहां 230 में से 163 सीटें हासिल की. हालांकि, कांग्रेस का परफॉर्मेंस दक्षिण भारतीय राज्य तेलंगाना में बेहतर रहा, जहां पार्टी ने 64 सीटें जीत कर पूर्ण बहुमत हासिल किया.


यह भी पढ़ें- म‍िजोरम में ZPM बनाएगी सरकार, 27 सीटों पर म‍िली जीत, कल होगी व‍िधायक दल की बैठक, सीएम जोरमथंगा का इस्‍तीफा