JP Nadda Viral Clip Fact Check: लोकसभा चुनाव के बीच हिंदी के एक अखबार की क्लिप सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है, जिसमें भारतीय जनता पार्टी प्रमुख जेपी नड्डा से जुड़ा एक बयान छपा है. इस न्यूज आर्टिकल की हेडलाइन के अनुसार जेपी नड्डा ने देश में 300 आतंकियों के घुसने की बात कहते हुए एनडीए को जिताने की अपील की है. 


अखबार की इस क्लिप को शेयर करते हुए एक्स हैंडल पर लिखा गया है, 'चुनाव में आतंकवादी आ गया... लेकिन नड्डा को कैसे पता कि देश में 300 आतंकी घुसने वाले हैं?' 



एक और यूजर ने इस क्लिप को शेयर करते हुए लिखा, 'पहले ही अंदाजा लगाया जा रहा था कि ऐसा हो सकता है और हो गया. नेताओं को कैसे पता कि चुनाव में हमला होगा? क्या चुनाव जीतने के लिए देश की सेना को खतरे में डालना ठीक है? जब मुद्दों पर राजनीति नहीं करनी होती है, तब जनता को इमोशनल करके वोट लेना पड़ता है.'


फैक्ट चेक में क्या निकला? 


न्यूज मीटर ने इस वायरल दावे की पड़ताल की और पाया कि ये भ्रामक है और अखबार की क्लिप चार साल पुरानी है, जोकि दैनिक भास्कर अखबर में छपी थी. इसकी पड़ताल के लिए कीवर्ड सर्च किया गया तो इसी हेडलाइन के साथ की एक रिपोर्ट सामने आई, जो कि दैनिक भास्कर में 21 अक्टूबर 2020 को छपी थी. अखबार के मुताबिक नड्डा बिहार के बक्सर में एक जनसभा को संबोधित कर रहे थे और इसी दौरान उन्होंने सीमा पर सुरक्षा को बढ़ाने के लिए NDA को वोट करने की अपील भी की. नड्डा ने इस दौरान कहा था कि 300 आतंकी भारत में घुसपैठ करने की कोशिश कर रहे हैं. 


पड़ताल के दौरान जब दैनिक भास्कर के ई-पेपर को खंगाला गया तो पता चला कि ये क्लिप 21 अक्टूबर 2020 को बक्सर एडिशन के पहले पन्ने पर छपी थी. 



फैक्ट चेक के दौरान ये भी पता चला कि नड्डा के इस भाषण को बीजेपी ने अपने यूट्यूब चैनल पर 20 अक्टूबर 2020 को अपलोड किया था. इस वीडियो में 43:19 मिनट पर नड्डा ये कहते हुए सुनाई दे सकते हैं कि खबर है कि 300 आतंकवादी बार्डर पर सात जगहों से घुसपैठ की कोशिश कर रहे हैं और आपके और हमारे गांव के जांबाज जवान उन्हें मुंहतोड़ जवाब दे रहे हैं. एक को भी घुसने नहीं दे रहे हैं. इसी के साथ ये निष्कर्ष निकलता है कि 2024 लोकसभा चुनाव के साथ जोड़कर जो क्लिप वायरल की जा रही है वो गलत है. 


ये भी पढ़ें


कांग्रेस ने लोकसभा चुनाव में 272 से अधिक उम्मीदवार उतारे, वायरल दावा गलत


Disclaimer: This story was originally published by News Meter and republished by ABP Live Hindi as part of the Shakti Collective.