फैक्ट चैक

निर्णय [असत्य]

'इंडिया गठबंधन' दलों के इतर अकेले कांग्रेस अब तक 300 से ज़्यादा उम्मीदवारों की लिस्ट जारी कर चुकी है.

दावा क्या है? 

बुधवार, मई 1, 2024 को गुजरात के बनासकांठा में एक रैली को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने दावा किया कि कांग्रेस लोकसभा में बहुमत के लिए जरूरी 272 उम्मीदवार भी नहीं उतार पाई है और केंद्र में सरकार बनाने की बात कर रही है. 

पीएम मोदी ने बनासकांठा में बीजेपी की 'जन विश्वास सभा' को संबोधित करते हुए कहा, "आप हैरान रह जाएंगे कि इस बार कांग्रेस की हालत ऐसी है कि सरकार बनाने के लिए 272 सीटों पर सांसदों की ज़रूरत होती है. हमारे अलावा (बीजेपी) कोई अन्य राजनीतिक दल, यहां तक कि कांग्रेस भी, 272 सीटों पर चुनाव नहीं लड़ रही है. आप इन सीटों पर चुनाव भी नहीं लड़ रहे हैं और फिर सरकार बनाना चाहते हैं?"

(पीएम मोदी की टिप्पणी को 32:22-36:04 समयावधि पर सुना जा सकता है.)

न्यूज़ एजेंसी पीटीआई और एएनआई समेत कई मीडिया आउटलेट्स ने भी पीएम मोदी के इस बयान पर ख़बरें प्रकाशित कीं. 

पीएम मोदी ने अगले दिन यानी 2 मई, 2024 को गुजरात के जामनगर में भी यही दावा दोहराया. बता दें कि लोकसभा में कुल 545 सीटें हैं और बहुमत के लिए 272 सीटों की ज़रूरत होती है. (वीडियो में उनका दावा  38:20-39:08 की समयावधि पर देखें)

हालांकि, पीएम मोदी का दावा ग़लत है. हमने कांग्रेस की अभी तक की जारी हुई सारी लिस्ट्स को चेक किया और हमने पाया कि पार्टी ने अब तक 300 से ज़्यादा उम्मीदवार मैदान में उतारे हैं. यहां यह याद रखना ज़रूरी है कि कांग्रेस 'इंडिया गठबंधन' का हिस्सा है और पार्टी कई राज्यों में अन्य दलों के साथ गठबंधन में चुनाव लड़ रही है. 

हमने सच का पता कैसे लगाया? 

हमने कांग्रेस की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर लोकसभा चुनाव के लिए जारी उम्मीदवारों की लिस्ट की जांच की और पाया कि पार्टी ने मार्च 8, 2024 से अप्रैल 30 , 2024 (अप्रैल 30 क्योंकि पीएम मोदी ने एक मई को टिप्पणी की थी.) तक अलग-अलग समय पर लिस्ट जारी की है. 

इस दौरान हमने पाया कि अप्रैल 13, 2024 तक कांग्रेस ने छोटी-बड़ी मिलाकर कुल 19 बार लिस्ट जारी की, जिसमें उम्मीदवारों की संख्या 275 पहुंच जाती है. इसका मतलब यह है कि जब पीएम मोदी ने मई 1 को गुजरात के बनासकांठा में कांग्रेस उम्मीदवारों की संख्या के बारे में दावा किया था, उसके क़रीब दो हफ़्ते पहले ही कांग्रेस पार्टी ने लोकसभा में ज़रूरी बहुमत के लिए 272 से ज़्यादा उम्मीदवार उतार चुकी थी.

इसके बाद हमने मार्च 8, 2024 से मई 3, 2024 (यानी कि अब तक ) कांग्रेस द्वारा जारी उम्मीदवारों की गणना की तो सामने आया कि यह संख्या 329 तक पहुंचती है.


राज्य

अब तक घोषित  उम्मीदवार

आंध्र प्रदेश

23

अरुणाचल प्रदेश

2

असम

13

बिहार

9

छत्तीसगढ़

11

दिल्ली

3

गोवा

2

गुजरात

24

हरियाणा

9

हिमाचल प्रदेश

4

झारखण्ड

7

कर्नाटक

28

केरल

16

महाराष्ट्र

17

मध्य प्रदेश

28

मणिपुर

2

मेघालय

2

मिज़ोरम

1

नागालैंड

1

ओडिशा

20

पंजाब

12

राजस्थान

22

सिक्किम

1

तमिलनाडु

9

त्रिपुरा

1

तेलंगाना

17

उत्तर प्रदेश

17

उत्तराखंड

5

पश्चिम बंगाल

14

अंडमान & निकोबार (यूटी)

1

चंडीगढ़ (यूटी)

1

दादर & नागर हवेली (यूटी)

1

दमन & दीव (यूटी)

1

जम्मू & कश्मीर (यूटी)

2

लक्षद्वीप (यूटी)

1

लद्दाख (यूटी)

1

पुदुच्चेरी (यूटी)

1

कुल

329

(मई 3, 2024, तक कांग्रेस द्वारा घोषित उम्मीदवारों की राज्यवार लिस्ट)

कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता पवन खेड़ा ने लॉजिकली फैक्ट्स से पुष्टि की कि उनकी पार्टी ने अब तक 329 उम्मीदवारों की घोषणा की है, जिसमें से सूरत और इंदौर के उम्मीदवारों को हटा दिया जाए तो यह संख्या 327 हो जाती है. 

गौरतलब है कि सूरत में कांग्रेस उम्मीदवार नीलेश कुंभानी का नामांकन रद्द कर दिया गया था, जबकि इंदौर में कांग्रेस उम्मीदवार अक्षय बम ने अपना नामांकन वापस ले लिया था और बीजेपी में शामिल हो गए थे.

पवन खेड़ा ने मई 2, 2024 को एक एक्स पोस्ट (आर्काइव) के ज़रिये भी पीएम मोदी के दावे को ख़ारिज किया था. उन्होंने लिखा था, "कांग्रेस पार्टी अब तक 326 सीटों पर उम्मीदवार घोषित कर चुकी है, लेकिन प्रधानमंत्री कह रहे हैं कि कांग्रेस 272 सीटों पर लड़ ही नहीं रही तो सरकार कैसे बनायेगी.."

 

कांग्रेस प्रवक्ता पवन खेड़ा के एक्स पोस्ट का स्क्रीनशॉट. (सोर्स:एक्स/स्क्रीनशॉट)

यहां गौर करने वाली बात है कि कांग्रेस 'इंडिया गठबंधन' की सबसे बड़ी पार्टी है और वो कई राज्यों में दूसरे विपक्षी दलों के साथ मिलकर चुनाव लड़ रही है. 

उत्तर प्रदेश में 80 लोकसभा सीटों में कांग्रेस कांग्रेस 17 सीटों पर चुनाव लड़ रही है, जबकि बाकी 63 सीटें समाजवादी पार्टी (सपा) के खाते में हैं. बिहार में राष्ट्रीय जनता दल (राजद) 26 सीटों पर, कांग्रेस 9 सीटों पर और लेफ़्ट पार्टीज़ बाकी 5 सीटों पर चुनाव लड़ रही हैं. बिहार में कुल 40 लोकसभा सीट हैं. इसी तरह, दिल्ली, तमिलनाडु, केरल, गुजरात जैसे राज्यों में कांग्रेस पार्टी अन्य विपक्षी दलों के साथ गठबंधन में चुनाव लड़ रही है.

पीएम मोदी ने अपने भाषण में गुजरात के भरूच और भावनगर का भी ज़िक्र करते हुए कहा था कि कांग्रेस का इन सीटों के लिए कोई उम्मीदवार नहीं है इसलिए अहमद पटेल (कांग्रेस के दिवंगत नेता) का परिवार भी वोट नहीं करेगा. हालांकि, इन दोनों सीट पर आम आदमी पार्टी (आप) ने अपने उम्मीदवार उतारे हैं. 'आप' इंडिया गठबंधन का हिस्सा है और इसलिए सीट बंटवारे में कांग्रेस ने ये दो सीटें अपने गठबंधन सदस्य दल को दी हैं.

निर्णय

हमारी अब तक की जांच से यह साफ़ हो गया है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का यह दावा कि लोकसभा में बहुमत के लिए ज़रूरी 272 सीटों पर बीजेपी के अलावा किसी भी पार्टी, यहां तक कि कांग्रेस ने भी अपने उम्मीदवार नहीं उतारे हैं, ग़लत है. अकेले कांग्रेस ने अब तक 300 से ज़्यादा उम्मीदवारों की लिस्ट जारी की है. इसलिए हम वायरल दावे को ग़लत मानते हैं.

डिस्क्लेमर: यह रिपोर्ट पहले logicallyfacts.com पर छपी थी. स्पेशल अरेंजमेंट के साथ इस स्टोरी को एबीपी लाइव हिंदी में रिपब्लिश किया गया है. एबीपी लाइव हिंदी ने हेडलाइन के अलावा रिपोर्ट में कोई बदलाव नहीं किया है.