नई दिल्ली: पांच राज्यों में होने वाले विधानसभा का कार्यक्रम तय करने के लिए चुनाव आयोग की बुधवार को दिल्ली में बैठक होगी. पश्चिम बंगाल, तमिलनाडु, पुदुचेरी, असम और केरल में इसी साल विधानसभा चुनाव होने हैं. कोरोना के बाद पहली बार देश में इतने बड़े स्तर पर विधानसभा चुनाव होंगे. इससे पहले चुनाव आयोग ने बिहार में कोरोना के दौरान विधानसभा का चुनाव कराया था.


तमिलनाडु में मौजूदा विधानसभा का कार्यकाल 24 मई तक है जबकि पश्चिम बंगाल में 30 मई और असम में 31 मई तक है. वहीं केरल में एक जून तक कार्यकाल है जबकि पुदुचेरी में आठ जून तक मौजूदा सरकार का कार्यकाल है.






पश्चिम बंगाल- पश्चिम बंगाल में विधानसभा की कुल 294 सीटें हैं. राज्य में फिलहाल तृणमूल कांग्रेस की सरकार है जिसकी अगुवाई ममता बनर्जी कर रही हैं. राज्य में चुनावी सभाएं जोर शोर से चल रही हैं. टीएमसी का दावा है कि एक बार फिर वो सत्ता पर काबिज होगी. वहीं बीजेपी टीएमसी को सत्ता से बेदखल करने का दावा कर रही है. टीएमसी और बीजेपी अकेले मैदान में उतरी हुई है. वहीं कांग्रेस और लेफ्ट गठबंधन में चुनाव लड़ेंगे.


तमिलनाडु- तमिलनाडु में विधानसभा की कुल 234 सीटे हैं. मुख्यमंत्री के. पलानीस्वामी के नेतृत्व में सत्ताधारी एआईएडीएमके लगातार धुआंधार कैंपेन कर पांच साल की अपनी उपब्धियां गिना रही है. दूसरी तरफ, विपक्षी डीएमके-कांग्रेस गठबंधन आक्रामक तेवर अपनाकर सत्ताधारी एआईएडीएमके पर हमला बोल रही है. ऐसा पहली बार है जब राज्य की सत्ता में वर्षों तक राज करने वाले करूणानिधि और जे. जयललिता के बिना यह चुनाव लड़ा जाएगा. बीजेपी, एआईएडीएमके के साथ गठबंधन में चुनाव लड़ेगी


पुदुचेरी- पुदुचेरी में विधानसभा की कुल 30 सीटे हैं. सोमवार को ही पुदुचेरी में बड़ी सियासी घटना देखने को मिली. सोमवार को पुदुचेरी के मुख्यमंत्री ने सदन में विस्वासमत खो दिया. विश्वास प्रस्ताव पर मतदान से पहले मुख्यमंत्री नारायणसामी के इस्तीफे के कारण सोमवार को पुदुचेरी में कांग्रेस सरकार गिर गई. हाल ही में कई कांग्रेस विधायकों और बाहर से समर्थन दे रहे डीएमके के एक विधायक के इस्तीफे के कारण केन्द्रशासित प्रदेश की सरकार अल्पमत में आ गई थी.


असम- असम में विधानसभा की कुल 126 सीटे हैं. फिलहाल यहां बीजेपी की सरकार है, जिसका नेतृत्व सर्बानंद सोनेवाल कर रहे हैं. कांग्रेस इस चुनाव में ऑल इंडिया यूनाइटेड डेमोक्रेटिक फ्रंट (एआईयूडीएफ), सीपीआई, सीपीआईएम, सीपीआईएमएल और आंचलिक गण मोर्चा के साथ गठबंधन करेगी.


केरल- केरल में विधानसभा की 140 सीटे हैं. पिछले विधानसबा चुनाव में एलडीएफ ने 83 सीटों पर जीत दर्ज की थी. यूडीएफ ने 47 सीटों पर जीतने में कामयाबी हासिल की थी. वहीं बीजेपी भी एक सीट पर जीतन में कामयाब हुई थी. चुनाव आयोग के मुताबिक, बीजेपी ने 98 सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारे थे.


कोकीन केस में बीजेपी नेता राकेश सिंह गिरफ्तार, पामेला गोस्वामी ने लगाया था फंसाने का आरोप