Election Commission On CT Ravi: बीजेपी नेता सीटी रवि के कांग्रेस नेता राहुल गांधी और हिंदुओं को लेकऱ दिए गए बयान पर चुनाव आयोग ने एफआईआर दर्ज कराई है. कर्नाटक के चीफ इलेक्टोरल ऑफिसर (CEO) ने सोशल मीडिया एक्स पर इसकी जानकारी गुरुवार (21 मार्च 2024) को दी. 


सीईओ ने कहा कि सीटी रवि (CT Ravi) की सोशल मीडिया एक्स पर की गई पोस्ट को लेकर चिक्कमगलुरु डीईओ ने चिक्कमगलुरु टाउन पुलिस स्टेशन में एफआईआर कराई है. ये केस आईपीसी की धारा 153ए और आरपी एक्ट की धारा 126 के तहत किया गया है. वहीं सीटी रवि ने इसको लेकर कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए जवाब दिया. 






सीटी रवि ने क्या कहा? 
सीटी रवि ने सोशल मीडिया एक्स पर लिखा, ''मुझे मेरे खिलाफ दर्ज की गई एफआईआर की डिटेल मिली है. सनातनी होने के नेता मैंने कांग्रेस सांसद राहुल गांधी के गैर-जिम्मेदाराना और असंवेदनशील टिप्पणी पर जवाब दिया था. ''


उन्होंने आगे कहा, '' मुझे बहुत खुशी होगी अगर आप (चुनाव आयोग) राहुल गांधी के खिलाफ सनातन धर्म को मानने वालों की भावनाओं को आहत करने वाले बयानों के लिए दर्ज की गई एफआईआर का विवरण साझा कर सकें.'' 






सीटी रवि ने क्या कहा था?
सीटी रवि ने हाल ही में कहा था कि राहुल गांधी ने हिंदुओं के खिलाफ युद्ध की घोषणा कर दी है. ऐसे में अब समय आ गया है कि हम एकजुट होकर उन लोगों से सनातन धर्म की रक्षा करें जो इसे नष्ट करना चाहते हैं.  






हाल ही में राहुल गांधी ने कहा था, ‘‘हिंदू धर्म में शक्ति शब्द होता है. हम शक्ति से लड़ रहे हैं. एक शक्ति से लड़ रहे हैं. अब सवाल उठता है कि वह शक्ति क्या है? जैसे किसी ने यहां कहा कि राजा की आत्मा ईवीएम में है. सही है कि राजा की आत्मा ईवीएम में है. हिंदुस्तान की हर संस्था में है. ईडी में है, सीबीआई में है, आयकर विभाग में है.’’


ये भी पढ़ें- Lok Sabha Elections 2024: बीजेपी के ख‍िलाफ चुनाव आयोग पहुंची कांग्रेस, 'मोदी का पर‍िवार', 'मोदी की गारंटी' व‍िज्ञापनों पर उठाई आपत्ति