JACA Scam: जम्मू-कश्मीर क्रिकेट एसोसिएशन (JACA) में हुए कथित घोटाले को लेकर प्रवर्तन निदेशालय (ED) मंगलवार को जम्मू कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री तथा जम्मू-कश्मीर क्रिकेट एसोसिएशन के पूर्व प्रमुख फारूक अब्दुल्ला (JACA Chief and Former CM Farooq Abdullah) से श्रीनगर में पूछताछ करेगा. इस मामले में प्रवर्तन निदेशालय ₹11करोड़ से ज्यादा की संपत्ति प्रारंभिक तौर पर जब्त कर चुका है. ईडी के एक आला अधिकारी ने बताया कि जम्मू-कश्मीर क्रिकेट एसोसिएशन घोटाले मामले में पूर्व मुख्यमंत्री फारूक अब्दुल्ला को 31 मई 2022 के लिए समन जारी किया गया है. 


इस समन के तहत उनसे श्रीनगर स्थित ईडी कार्यालय में पूछताछ होगी. यह घोटाला उस समय का है जब फारूक अब्दुल्ला जम्मू-कश्मीर क्रिकेट एसोसिएशन के प्रमुख थे. मामले में फारूक अब्दुल्ला पर आरोप है कि जम्मू-कश्मीर क्रिकेट एसोसिएशन में तमाम नियम कानूनों को ताक पर रखकर अनेक काम किए गए जिसके चलते एसोसिएशन को 46 करोड़ रुपए से ज्यादा का घोटाला हुआ. इस मामले को हाईकोर्ट के निर्देश पर जांच के लिए सीबीआई को सौंपा गया था. 


मनी लांड्रिंग के तहत जारी किया गया समन
सीबीआई ने इस मामले की जांच के बाद फारूक अब्दुल्ला और उनके सहयोगियों के खिलाफ कोर्ट में आरोप पत्र दायर किया था. ईडी के आला अधिकारी के मुताबिक एफ आई आर के आधार पर प्रवर्तन निदेशालय ने मनी लांड्रिंग एक्ट के तहत अपनी जांच शुरू की थी. केंद्रीय जांच एजेंसी अब इस मामले की जांच कर रही है. फारूक अब्दुल्ला को यह समन धनशोधन रोकथाम कानून के तहत जारी किया गया है. फारूक अब्दुल्ला को 31 मई को ईडी के दिल्ली स्थित मुख्यालय में तलब किया गया है.


इस मामले में ईडी जब्त कर चुकी है 11 करोड़ से ज्यादा की संपत्ति
आपको बता दें कि साल 2019 में भी इस घोटाले के बारे में फारूक अब्दुल्ला से पूछताछ की जा चुकी है. साथ ही इस मामले में फारूक अब्दुल्ला के अन्य सहयोगियों से भी पूछताछ की गई थी. ईडी के मुताबिक इस मामले में 11 करोड़ से ज्यादा की संपत्ति जप्त की जा चुकी है. फिलहाल ईडी एक बार फिर फारूक अब्दुल्ला से मंगलवार की सुबह 11:00 बजे से पूछताछ करेगा. इस पूछताछ को लेकर जम्मू-कश्मीर की राजनीति में एक बार फिर आरोप-प्रत्यारोप का दौर शुरू हो सकता है.


यह भी पढ़ेंः 


PM Cares For Children: पीएम मोदी बोले- कोरोना जैसी महामारी में हुई थी मेरी नानी की मौत, 'मां की ममता' के बिना गुज़रा मेरी मां का बचपन


Mumbai Serial Blast: मुंबई धमाके के 4 आरोपियों को 14 दिनों की न्यायिक हिरासत, गुजरात ATS से CBI ने कस्टडी में लिया