Young India Office Seal: नेशनल हेराल्ड (Nationa Herald Case) मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने बड़ी कार्रवाई करते हुए हेराल्ड हाउस (Herald House) स्थित यंग इंडिया (Young India) के ऑफिस को सील कर दिया है. कल ईडी ने इस ऑफिस में तलाशी ली थी जिसके बाद इसको सील कर दिया गया है. यंग इंडियन कंपनी के 38 % शेयर सोनिया गांधी (Sonia Gandhi) के पास और इतने ही शेयर राहुल गांधी (Rahul Gandhi) के पास हैं. यंग इंडियन ही वो कंपनी है जिसने असोसीटेड जर्नल्स लिमिटेड यानी AJL का टेकओवर किया था.


ईडी ने मंगलवार को नेशनल हेराल्ड से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग केस में हेराल्ड हाउस समेत 12 जगहों पर छापेमारी की थी. इस मामले में सोनिया और राहुल गांधी के साथ पूछताछ हो चुकी है. पूछताछ के दौरान सोनिया गांधी से ईडी ने सवाल किया था कि एजेएल के अधिग्रहण में 90 करोड़ रुपये के कर्ज का जिक्र क्यों नहीं है और डोटेक्स कंपनी की ओर से दिए गए एक करोड़ रुपये का कर्ज किस रूप में लिया गया था. इसका जवाब देते हुए सोनिया ने कहा कि इन सब बातों की जानकारी उन्हें नहीं है बल्कि मोतीलाल वोरा को थी.


सोनिया के घर के बाहर तैनात की गई एक कंपनी पुलिस फोर्स 


दिल्ली पुलिस स्पेशल ब्रांच ने नई दिल्ली डिस्ट्रिक्ट को एक इनपुट दिया था ये कांग्रेस ऑफिस और सोनिया गांधी के घर के बाहर कुछ प्रदर्शनकारी बड़ी संख्या में इकट्ठा होकर प्रदर्शन कर सकते है. इस इनपुट मिलने के बाद दिल्ली पुलिस ने 10 जनपथ और ऑल इंडिया कांग्रेस कमेटी के ऑफिस के बाहर एक कंपनी पुलिस फोर्स तैनात की थी.


मनी लॉन्ड्रिंग एंगल से जांच में जुटी ईडी


ईडी (ED) को शक है कि डोटेक्स कंपनी ने एक करोड़ रुपये का जो लोन यंग इंडिया (Young India) को दिया है वो मनी लॉन्ड्रिंग (Money Laundering) के जरिए दिया गया है. अधिग्रहण में यंग इंडिया कंपनी को एजेएल (AJL) के 9 करोड़ शेयर मिले. तो वहीं सोनिया और राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने कहा कि पैसों के लेन-देन का पूरा मामला मोतीलाल वोरा (Motilal Vohra) देखा करते थे. आपको बता दें कि यंग इंडिया के 4 शेयर होल्डर सोनिया गांधी (Sonia Gandhi), राहुल गांधी, मोतीलाल वोरा और ऑस्कर फर्नांडिस थे. इसमें से सोनिया और राहुल के पास कंपनी की 76 फीसदी हिस्सेदारी थी. नेशनल हेराल्ड ने अपना लोन चुकाने के लिए कांग्रेस को 90 करोड़ रुपये का लोन दिया था जिसे बाद में पार्टी ने इस लोन को माफ कर दिया था.


ये भी पढ़ें: National Herald Case: ईडी की छापेमारी के विरोध में कांग्रेस का प्रदर्शन, कहा- सरकार के इस कदम से झुकने और डरने वाले नहीं


ये भी पढ़ें: National Herald ऑफिस समेत दिल्ली-यूपी से मुंबई तक ED की चल रही छापेमारी, जानें क्या है कांग्रेस का पहला रिएक्शन