Sanjay Raut Latest News: तृणमूल कांग्रेस (TMC) ने शिवसेना सांसद संजय राउत पर प्रवर्तन निदेशालय (ED) की कार्रवाई को केंद्र में सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (BJP) द्वारा ‘‘विपक्ष की आवाज’’ को दबाने की कोशिश बताया. शिवसेना सांसद संजय राउत ने रविवार को दक्षिण मुंबई में स्थित ईडी के कार्यालय में प्रवेश करने से पहले कहा कि वह झुकेंगे नहीं और न ही पार्टी छोड़ेंगे. TMC सांसद शांतनु सेन ने ईडी के छापों की निंदा करते हुए इसे प्रतिशोध की राजनीति बताया.


उन्होंने पत्रकारों से कहा, ‘‘यह संसद के भीतर और बाहर विपक्ष की आवाज को दबाने का प्रयास है. संसद के भीतर आप (बीजेपी नीत केंद्र) सांसद को निलंबित कराते हैं और बाहर, आप विपक्षी नेताओं को धमकाने के लिए केंद्रीय एजेंसियों का इस्तेमाल करते हैं.’’सेन ने कहा, ‘‘संजय राउत के आवास पर छापा प्रतिशोध की राजनीति को दर्शाता है.’’


ये भी पढ़ें- Modi Govt News: राजन के बयान के बाद बीजेपी प्रवक्ता बोले- मोदी सरकार के फैसले सही, आलोचक भी कर रहे स्वीकार


वहीं शिवसेना के सांसद संजय राउत ने रविवार को दक्षिण मुंबई में स्थित प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के कार्यालय में प्रवेश करने से पहले कहा कि वह झुकेंगे नहीं और न ही पार्टी छोड़ेंगे. ईडी की एक टीम ने धनशोधन से संबंधित मामले की जांच के सिलसिले में रविवार को राउत के घर पर छापेमारी की है. राउत को भांडुप में उनके घर से ईडी कार्यालय ले जाया गया, जिसके बाहर उन्होंने पत्रकारों कहा, ''वे (ईडी) मुझे गिरफ्तार करने जा रहे हैं. मैं गिरफ्तार होने जा रहा हूं.'' उन्होंने कहा, ''झुकूंगा नहीं.'' ईडी ने राउत के खिलाफ कई समन जारी करने के बाद यह कार्रवाई की है. आखिरी समन 27 जुलाई को भेजा गया था.


ये भी पढ़ें- Delhi Police Commissioner: कौन हैं दिल्ली पुलिस के नए कमिश्नर संजय अरोड़ा, जानें 'तीन सेब साहब' के नाम से क्यों पुकारते थे जूनियर