Elections Commission on Kejriwal Statement: दिल्ली में विधानसभा चुनाव के लिए मतदान में अब कुछ ही घंटे का समय रह गया है, लेकिन इसके पहले दिल्ली का सियासी पारा बढ़ता ही जा रहा है. आम आदमी पार्टी ने चुनावी प्रचार के दौरान चुनाव आयोग पर खूब आरोप लगाए थे, लेकिन उसके बाद अब चुनाव आयोग की प्रतिक्रिया सामने आ गई है. 

चुनाव आयोग ने एक्स पर पोस्ट कर लिखा कि दिल्ली चुनाव आयोग में ईसीआई को बदनाम करने के लिए बार-बार दबाव बनाने की कोशिश की गई है, इसलिए तीन सदस्यों वाले आयोग ने इस पर संज्ञान लिया है. चुनाव आयोग ने संवैधानिक मर्यादा को बनाए रखने का निर्णय लिया. उन्होंने यह भी कहा कि ECI को एक सदस्यीय निकाय की तरह पेश किया जा रहा है. चुनाव आयोग ने इन आरोपों को गंभीरता से लेते हुए कहा कि वह इनसे प्रभावित नहीं होगी. 

केजरीवाल ने लगाए थे आरोप

दिल्ली विधानसभा चुनाव के प्रचार के दौरान आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने चुनाव आयुक्त राजीव कुमार पर राजनीति करने का आरोप लगाया था. केजरीवाल ने कहा था कि चुनाव आयोग राजनीति कर रहा है, क्योंकि राजीव कुमार रिटायर होने के बाद नौकरी चाहते हैं. अरविंद केजरीवाल ने कहा था कि इतिहास राजीव कुमार को माफ नहीं करेगा. भारत के अंदर चुनाव आयोग का कबाड़ा किया हुआ है और वह जानते हैं कि दो दिनों के अंदर उनको जेल में डाला जाएगा. 

'राजीव कुमार दिल्ली असेंबली से चुनाव लड़ लें'

इतना ही नहीं केजरीवाल को चुनाव आयोग की तरफ से जो नोटिस जारी हुआ था, उसको लेकर अरविंद केजरीवाल ने कहा था कि जिस तरह की भाषा इलेक्शन कमीशन ने लिखी है, वह चुनाव आयोग का काम तो नहीं है. उन्हें अगर पॉलिटिक्स करनी है तो राजीव कुमार दिल्ली असेंबली से चुनाव लड़ लें.

यह भी पढ़ें- 'लाशों को उठाकर कहां फेंका, कोई नहीं जानता', महाकुंभ की मौतों पर संसद में फायर हुए अखिलेश यादव