Akhilesh Yadav on Mahakumbh: मौनी अमावस्या पर महाकुंभ में मची भगदड़ को लेकर मंगलवार (4 फरवरी, 2025) को समाजवादी पार्टी से अध्यक्ष और कन्नौज से सांसद अखिलेश यादव ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर जमकर निशाना साधा. अखिलेश यादव ने CM योगी पर महाकुंभ में हुई मौतों का आंकड़ा छिपाने का भी आरोप लगाया. इतना ही नहीं अखिलेश यादव लोकसभा में यहां तक कह दिया कि मारे गए लोगों की लाशों को योगी सरकार ने कहां उठाकर फेंका, कोई नहीं जानता.

Continues below advertisement

लोकसभा में अखिलेश यादव बोले, “सरकार ये बताए कि आंकड़ें कहां दबाए गए हैं. सदन में सपा सांसद ने कहा कि महाकुंभ में मरने वालों के आंकड़े सामने लाए जाए. आपदा प्रबंधन और खोया पाया केंद्र की जिम्मेदारी सेना को दे दी जाए और हादसे के जिम्मेदारों पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाए. सच को छिपाने वालों को दंड मिलना चाहिए.” वह बोले कि मीडिया पर दबाव डाला गया, जिससे खबरें बाहर न जाए. यूपी में सीएम योगी ने शोक नहीं जताया.”

‘कहां फेंकी गई लाशें, कोई नहीं जानता’

Continues below advertisement

सपा प्रमुख ने कहा, “जब यह जानकारी सबके सामने आ गई थी कुछ लोगों की जानें चली गई है तो सरकार हेलीकॉप्टर से फूल बरसाने लगी. वहां पर कई लाशें पड़ी थी, न जाने कितनी चप्पलें पड़ी थीं, महिलाओं की साड़ियां पड़ी थीं. उनको कैसे उठाया गया. ट्रैक्टर की ट्रॉली से. उन्हें उठाकर कहां फेंका, कोई नहीं जानता, जब लगा कि वहां से बदबू आ रही तो सरकार के लोग छिपाने लगे.”

‘लोग पुण्य कमाने आए थे, लाशे लेकर गए हैं’

अखिलेश यादव ने कहा कि महाकुंभ का कितना प्रचार किया गया. मीडिया में बताया गया कि 100 करोड़ लोगों के लिए व्यवस्था की गई है. ऐसे पावन मुहुर्त पर सरकार ने मन माने समय पर शाही स्नान का आदेश दे किया. सरकार ने तो सनातनी परंपरा तोड़ी है. वह बोले कि श्रद्धालु यहां पर पुण्य कमाने के लिए आए थे और अपने साथ शवों को लेकर गए हैं. लोगों को शव मिल गए थे, लेकिन इसके बाद भी सरकार लोगों के मरने की बात स्वीकारने का राजी नहीं थी.”

यह भी पढ़ें- Parliament Budget Session 2025: महाकुंभ की भगदड़ पर लोकसभा में बोले अखिलेश यादव, आंकड़े दबाए, मिटाए, छिपाए क्यों?