Earthquake In Delhi-NCR: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली समेत एनसीआर के कई हिस्सों में सोमवार (22 जनवरी) रात भूकंप के झटके महसूस किए गए. इससे लोग दहशत में आ गए. कई लोग रात के वक्त आए भूकंप के बाद सड़कों पर निकल आए.


राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र के मुताबिक, भूकंप का केंद्र चीन के दक्षिणी शिंजियांग में था. रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 7.2 मापी गई. भूकंप रात 11.39 बजे आया था. भूकंप का केंद्र जमीन से 80 किलोमीटर गहराई में था.






राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र के मुताबिक, इससे पहले रविवार (21 जनवरी) को तड़के 3:39 बजे दक्षिण पश्चिम भारतीय रिज पर 6.2 की तीव्रता का भूकंप आया था. जिसका केंद्र जमीन से 10 किलोमीटर की गहराई में था.


छह महीने में कई बार हिली दिल्ली-एनसीआर की धरती


बता दें कि पिछले कुछ महीनों में दिल्ली-एनसीआर में कई बार भूकंप के झटके महसूस किए गए है. पिछले छह महीनों की बात करें तो दिल्ली एनसीआर में 5 अगस्त, 3 अक्टूबर, 15 अक्टूबर, 3 नवंबर, 6 नवंबर और 11 नवंबर को भूकंप के झटके महसूस किए गए थे. 3 नवंबर को नेपाल में भूकंप आया था, जिसकी वजह से उत्तर भारत के कई इलाकों में झटके महसूस किए गए थे.


भूकंप के दौरान क्या करें और क्या न करें?


भूकंप के झटके महसूस होने पर अफरा-तफरी से बचें, शांत रहे. किसी टेबल के नीचे आ जाएं, एक हाथ से अपने सिर को कवर करें और दूसरे से टेबल को पकड़े रखें, जब तक कि झटके महसूस हो रहे हों.


जैसे ही झटके थमें, तुरंत बाहर निकलें. लिफ्ट का इस्तेमाल न करें. जब बाहर आ जाएं तो इमारतों, पेड़ों, दीवारों और खंभों से दूर रहें. भूकंप के वक्त अगर किसी वाहन में हैं तो उसे खुले स्थान पर खड़ा रखें और अंदर रहे. इस दौरान पुलों पर चलने को नजरअंदाज करें.


डैमेज हो चुकी इमारतों में प्रवेश करने से बचें. अगर मलबे में फंस जाएं तो माचिस न जलाएं, अपने मुंह को एक कपड़े से कवर करें, पाइप और दीवार पर थपथपाएं, हो सके तो सीटें बजाएं, मदद के लिए जोर चिल्लाएं.


यह भी पढ़ें- चार पूर्व CJI समेत 13 रिटायर्ड जज रामलला की प्राण प्रतिष्ठा समारोह में हुए शामिल, फैसला सुनाने वाले कौन से जस्टिस का है नाम?