Delhi MCD Results 2022: उत्तर-पूर्वी दिल्ली के दंगा प्रभावित क्षेत्रों में मुस्लिम मतदाताओं ने दिल्ली नगर निगम के चुनावों में बड़े पैमाने पर कांग्रेस को वोट दिया. इसे राजनीतिक हलकों में अरविंद केजरीवाल की आम आदमी पार्टी (आप) के साथ अल्पसंख्यक समुदाय का मोहभंग कहा जा सकता है. माना जा रहा है कि अधिकांश मुस्लिम वोटर आप से नाराज चल रहे थे. ऐसा इसलिए क्योंकि सरकार में रहते हुए अरविंद केजरीवाल ने मुस्लिमों से दूरी बनाए रखी.


बता दें कि दिल्ली नगर निगम चुनाव में आम आदमी पार्टी के 134 उम्मीदवारों ने जीत दर्ज की. वहीं बीजेपी के खाते में 104 सीटें गई. कांग्रेस ने भी नौ सीटों पर जीत हासिल की. साथ ही तीन सीट पर निर्दलीय उम्मीदवारों ने कब्जा जमाया. देखा जाए तो इस चुनाव में कांग्रेस का प्रदर्शन बेहद खराब रहा. एमसीडी में कांग्रेस के प्रत्याशी उन्हीं सीटों पर आगे निकले, जहां पर मुस्लिम निर्णायक भूमिका में थे. कांग्रेस ने इस बार दो दर्जन मुस्लिमों को टिकट दिया था. कांग्रेस को इसी का फायदा एमसीडी चुनाव में मिला है.


ये मुस्लिम बहुल सीटें जीती कांग्रेस 


जाकिर नगर 189 नंबर वॉर्ड से कांग्रेस प्रत्याशी नाजिया दानिश ने जीत दर्ज की. इस सीट पर कांग्रेस ने आम आदमी पार्टी की सलमा आरिज को मात दी. इसके साथ ही, मुस्लिम बहुल अबु फजल वॉर्ड 188 से कांग्रेस प्रत्याशी अरीबा खान ने जीत दर्ज किया. अरीबा ने आम आदमी पार्टी के पार्षद रहे वाजिद खान को मात दी. सीलमपुर इलाके की चौहान बांगर वॉर्ड नंबर 227 से कांग्रेस की शगुफ्ता चौधरी जुबैर ने जीत दर्ज की है. उन्होंने आम आदमी पार्टी की असमा बेगम को मात दी.


इसके साथ ही कबीर नगर वॉर्ड से कांग्रेस के जारिफ ने आम आदमी पार्टी के साजिद को मात दी. शास्त्री पार्क नगर वॉर्ड से कांग्रेस समीर अहमद ने जीत दर्ज की है. उन्होंने आम आदमी पार्टी के आदित्य चौधरी को मात दी. मुस्तफाबाद वॉर्ड से कांग्रेस की सबीला बेगम ने बाजी मारी. बृजपुरी वॉर्ड से कांग्रेस की नाजिया खातून ने आम आदमी पार्टी की अरफीन नाज को हराया. ये सभी सीटें जहां कांग्रेस ने आप को हराया, यहां मुस्लिम मतदाताओं की संख्या अधिक बताई जाती है. इसे देख स्पष्ट तौर पर अंदाजा लगाया जा सकता है कि मुस्लिम वोटर्स ने आप को छोड़ कांग्रेस की ओर जाने का मन बनाया. 


कांग्रेस की नौ सीटों में आया नगर और निहाल विहार वॉर्ड को छोड़कर बाकी सभी वॉर्ड बृजपुरी, मुस्तफाबाद, कबीर नगर, शास्त्री पार्क, चौहान बांगर, जाकिर नगर और अबुल फजल एंक्लेव मुस्लिम बाहुल्य क्षेत्र हैं. भाजपा को सत्ता में आने से रोकने के लिए मुस्लिम मतदाताओं के पास आप या कांग्रेस ही विकल्प हैं. इन कारणों के बाद इन सात सीटों पर मुसलमानों ने कांग्रेस का चुनाव किया. 


ये भी पढ़ें: MCD Results 2022: 'BJP का खेल शुरू, लेकिन...', मनीष सिसोदिया का सनसनीखेज आरोप, आदेश गुप्ता ने पूछा- घबरा क्यों रहे?