राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में कोरोना संक्रमण के लगातार बढ़ रहे मामलों के मद्देनजर दिल्ली सरकार ने स्कूलों के लिए इससे संबंधित दिशा-निर्देश जारी कर दिए हैं. DoE के निर्देश में कहा गया है कि अगर स्कूल में कोरोना का कोई मामला सामने आता है, तो तत्काल शिक्षा निदेशालय को सूचित किया जाए और पूरे स्कूल या फिर पूरे विंग को कुछ समय के लिए बंद किया जाए. शिक्षा निदेशालय द्वारा जारी दिशा निर्देश में स्कूलों को कोरोना नियमों के सख्ती से पालन की हिदायत दी गई है. 


कोरोना वायरल संक्रमण से जंग अभी जारी है. लगातार कम हो रहे मामलों के बीच बीते कुछ दिनों में कोरोना के मामले बढ़ रहे हैं. एक रिपोर्ट के अनुसार के बताया जा रहा है कि नोएडा और गाजियाबाद के बाद अब दिल्ली के स्कूलों में कोरोना ने दस्तक दे दी है. दरअसल  दिल्ली के एक निजी स्कूल में एक छात्र और शिक्षक कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं.


फिलहाल शिक्षा निदेशालय द्वारा जारी दिशा-निर्देश में कहा गया है कि-


1. बच्चों, शिक्षकों और अन्य कर्मियों के लिए मास्क को अनिवार्य किया जाए.
2. सोशल डिस्टेंसिंग का पालन हो.
3. हाथों को लगातार धोने और सेनेटाइजर के इस्तेमाल को अनिवार्य किया जाए.
4. कोरोना को लेकर बच्चों, शिक्षकों और अन्य कर्मियों को जागरूक किया जाए.


बता दें कि दिल्ली सरकार के आंकड़ों के मुताबिक, 13 अप्रैल को दिल्ली में कोरोना के 299 न‌ए मामले सामने आए थे और संक्रमण दर 2.49% हो गई है. हालांकि कोरोना के किसी मरीज की मौत नहीं हुई है. वहीं दिल्ली के एक स्कूल में एक छात्र और एक शिक्षक के कोविड पॉजिटिव पाए जाने के बाद चिंता बढ़ गई है. जिसके बाद प्रभावित छात्र के सभी साथियों को घर भेज दिया गया है. इससे पहले, नोएडा के चार स्कूलों के 23 स्कूली छात्र कोरोना से संक्रमित पाए गए थे.


इसे भी पढ़ेंः
दिल्ली में बढ़ते कोविड मामलों के बीच मनीष सिसोदिया ने की प्रेस कॉन्फ्रेंस, स्कूलों को जल्द जारी होंगे दिशा-निर्देश



महंगाई से आम लोगों की टूटी कमर, पिछले 1 महीने में चीजों की कीमतों में इस तरह से हुए बदलाव