Desh Ka Mood: देश में लोकसभा चुनाव 2024 की सरगर्मियों के बीच सियासी दंगल शुरू हो चुका है. एक तरफ राजनीतिक दलों के समर्थकों पर राजनीति की खुमारी चढ़ी है तो दूसरी ओर सभी दलों के उम्मीदवार मैदान में उतरकर चुनाव प्रचार में जुटे हैं. इस बीच, सियासी बयानबाजी भी खूब हो रही है. सबसे दिलचस्प लड़ाई पश्चिम बंगाल में है क्योंकि यहां भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) 2019 के पुराने प्रदर्शन (42 में से 18 सीटों पर जीत) को दोहराने में जुटी है तो दूसरी ओर सत्तारूढ़ पार्टी टीएमसी सीटों को 22 से बढ़ाकर और अधिक करना चाहती है.


 विपक्षी दलों के इंडिया गठबंधन का हिस्सा होने के बावजूद ममता बनर्जी की पार्टी टीएमसी ने सभी 42 सीटों पर उम्मीदवार उतारे हैं. दूसरी ओर कांग्रेस और वामदलों में मौखिक समझौता तो दिख रहा है लेकिन आधिकारिक घोषणा नहीं हुई है. इस बीच पूरा देश जानना चाहता है कि किस राज्य में कौन सी पार्टी बाजी मारेगी. चुनावी सर्वे भी खूब हो रहे हैं.


सी वोटर के सर्वे में चौंकाने वाले खुलासे


'एबीपी न्यूज-सी वोटर' के सर्वे में पश्चिम बंगाल को लेकर चौंकाने वाले परिणाम सामने आए हैं. वहां इस बात के संकेत मिले हैं कि बंगाल की जनता ना तो ममता बनर्जी के कामकाज से खुश हैं और ना ही उनकी राज्य सरकार के कामकाज से. चलिए हम आपको आंकड़ों के जरिए बताते हैं.


राज्य सरकार के कामकाज से कितना संतुष्ट ?


बहुत ज्यादा  26%
कम     34%
असंतुष्ट   38%
पता नहीं  2%


सीएम के कामकाज से कितना संतुष्ट ?


बहुत ज्यादा  32%
कम  34%
असंतुष्ट  33%
पता नहीं    1%


सी वोटर सर्वे में इस बात का भी खुलासा हुआ है कि लोकसभा चुनाव के दौरान पश्चिम बंगाल के लोग मुख्यमंत्री ममता बनर्जी या उनकी सरकार के कामकाज के मुकाबले PM नरेंद्र मोदी और उनकी सरकार से  के कामकाज से ज्यादा खुश हैं.


 ये भी पढ़ें:Lok Sabha Elections 2024: पाकिस्तान से 150Km दूर से I.N.D.I.A. पर भड़के PM! बोले- ये तो परमाणु हथियार खत्म कर...