Ram Rahim parole: डेरा सच्चा सौदा प्रमुख गुरमीत राम रहीम सिंह 40 दिन की पैरोल खत्म होने के बाद शुक्रवार (25 नवंबर) को हरियाणा के रोहतक जिले की सुनारिया जेल में वापस आ गया. डेरा प्रमुख, जो अपनी दो शिष्याओं के साथ बलात्कार के आरोप में 20 साल की जेल की सजा काट रहा है.


वो 14 अक्टूबर को अपनी रिहाई के बाद उत्तर प्रदेश में अपने बरनावा आश्रम गया था. एक पुलिस अधिकारी ने कहा, अपने पैरोल के आखिर में गुरमीत राम रहीम सिंह आज शाम सुनारिया जेल लौट आए. पैरोल के दौरान राम रहीम ने वर्चुअल सत्संग भी किया था.


बरनावा आश्रम में कई ऑनलाइन सत्संग आयोजित किए


विशेष रूप से, अपनी पैरोल अवधि के दौरान 55 वर्षीय सिरसा डेरा प्रमुख राम रहीम ने बरनावा आश्रम में कई ऑनलाइन सत्संग आयोजित किए. इनमें से कुछ में डिप्टी स्पीकर रणबीर गंगवा समेत हरियाणा के बीजेपी नेताओं ने भी शिरकत की. डेरा प्रमुख की पैरोल एक बार फिर क्षेत्र में कुछ चुनावों के दौरान हुई थी, जो चालू वर्ष में इस तरह की तीसरी घटना थी. हरियाणा में 30 अक्टूबर से 25 नवंबर के बीच तीन चरणों में पंचायत चुनाव हुए और इस महीने की शुरुआत में आदमपुर विधानसभा सीट पर उपचुनाव हुआ था.


पहले जून में पैरोल पर जेल से बाहर आए थे


डेरा प्रमुख हरियाणा में 46 नगर पालिका के चुनाव से पहले जून में महीने भर की पैरोल पर जेल से बाहर आया था. पंजाब विधानसभा चुनाव से दो हफ्ते पहले 7 फरवरी को उसे तीन हफ्ते की पैरोल दी गई थी. सिरसा डेरा के हरियाणा, पंजाब, उत्तर प्रदेश और राजस्थान में बड़ी संख्या में अनुयायी हैं. सिखों की सर्वोच्च धार्मिक संस्था शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी (SGPC) ने पहले गुरमीत राम रहीम सिंह के 40 दिन के पैरोल पर आपत्ति जताई थी.


SGPC ने आरोप लगाया था


SGPC के अध्यक्ष हरजिंदर सिंह धामी ने आरोप लगाया था कि गुरमीत राम रहीम सिंह के प्रति 'विशेष मेहरबानी' दिखाई जा रही है, तीन दशकों से जेलों में बंद सिख कैदियों को उनकी सजा पूरी होने के बाद भी रिहा नहीं किया जा रहा है. डेरा प्रमुख को पिछले साल चार अन्य लोगों के साथ डेरा प्रबंधक रंजीत सिंह की हत्या की साजिश रचने का दोषी ठहराया गया था. डेरा प्रमुख और तीन अन्य को 2019 में 16 साल से अधिक समय पहले एक पत्रकार की हत्या के लिए दोषी ठहराया गया था. हालांकि राम रहीम के आ जाने के बाद जेल परिसर के आसपास सुरक्षा बढ़ा दी गई.


ये भी पढ़ें:Dera Sacha Sauda: राम रहीम का दावा- मैंने शुरू किया टी10 और टी20 क्रिकेट, खिलाड़ी इस तरह मारते थे अट्ठा