Baghpat News: डेरा सच्चा सौदा के प्रमुख राम रहीम ने दावा किया है कि टी10 और टी20 क्रिकेट की शुरुआत उन्होंने की है. राम रहीम ने एक ऑनलाइन सत्संग में दावा किया कि 24 साल पहले इसे सिरसा के जलालआना गांव में यह शुरू हुआ था. उन्होंने कहा कि जब हमने इसे शुरू किया तो लोग कहते थे कि यह कोई क्रिकेट है?. कोई खेलने नहीं आता था. आज पूरी दुनिया ने इसे अपना लिया.


बलात्कार और हत्या का आरोपी बाबा


सत्संग में उन्होंने बताया कि उनके क्रिकेट में एक अट्ठा भी होता था, गेंद के स्टेडियम के पार कर जाने पर आठ रन मिलते थे. आने वाले समय अट्ठा भी छक्के पर भारी पड़ेगा. अपनी शिष्या के बलात्कार और एक पत्रकार की हत्या में सजा काट रहा राम रहीम आजकल पैरोल पर हरियाणा के रोहतक की सुनारिया जेल से बाहर आया हुआ है. वह उत्तर प्रदेश के बागपत स्थित बरनावा आश्रम में रह रहा है. उसका पैरोल 25 नवंबर को खत्म हो रहा है. 


राम रहीम ने डेरे के दूसरे गुरू शाह सतनाम के सिरसा स्थित पैतृक गांव जलालआना में डेरा प्रेमियों से ऑनलाइन सत्संग किया. इसमें उसने कहा है कि क्रिकेट स्टेडियम जो आप और हमने सबने मिलकर बनाया था, यहीं पर टी10 की शुरूआत की गई थी. शायद 1998 में की थी. फिर T20 क्रिकेट की शुरुआत हुई थी.


डेरा सच्चा सौदा


डेरा सच्चा सौदा सिरसा के पहले गुरु शाह मस्ताना थे. जिन्होंने इस डेरे की स्थापना की. उनके स्वर्गवास के बाद शाह सतनाम को इस डेरे की गद्दी मिली. शाह सतनाम से गुरमीत सिंह को इस गद्दी पर बैठाया. गुरमीत ही गुरमीत सिंह राम रहीम है. डेरे की गद्दी अब राम रहीम की मुंहबोली बेटी हनीप्रीत को सौंपने की चर्चा है. राम रहीम ने हनीप्रीत को रुह दी (रुहानी दीदी) का नाम दिया है. डेरे की गद्दी अभी तक मुख्य शिष्य को ही मिलती रही है. लेकिन राम रहीम ने इन चर्चाओं का खंडन भी किया है, उसका कहना है कि वह गुरु है और रहेगा.


ये भी पढ़ें


UP IAS Transfer: यूपी में निकाय चुनाव से पहले आठ IAS का तबादला, वेटिंग के तीन अफसरों को मिली बड़ी जिम्मेदारी