नई दिल्ली: केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने आठ राज्यों को चिट्ठी लिखकर डेल्टा प्लस वेरिएंट पर दिए अहम निर्देश दिए हैं. केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण ने 8 राज्यों के मुख्य सचिव को चिट्ठी लिखकर डेल्टा प्लस को लेकर तैयारी करने को कहा है. ये राज्य आंध्रप्रदेश, गुजरात, हरियाणा, जम्मू कश्मीर, पंजाब, कर्नाटक, राजस्थान और तमिलनाडु हैं.


केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय इन राज्यों को कहा कि जिलों और समूहों में तत्काल रोकथाम के उपाय करें, जिसमें भीड़ और लोगों का आपस में मिलने जुलने पर रोक, बड़े स्तर पर टेस्टिंग, तत्काल ट्रेसिंग और साथ ही प्राथमिकता के आधार पर वैक्सीन कवरेज शामिल है. साथ ही टेस्ट में पॉजिटिव पाए गए लोगों के पर्याप्त सैंपल लैब को तत्काल भेजे जाएं.


इन आठ राज्यों में मिले डेल्टा प्लस वेरिएंट



  • तमिलनाडु- मदुरई,कांचीपुरम और चेन्नई

  • राजस्थान- बीकानेर

  • कर्नाटक- मैसूरु

  • पंजाब- पटियाला और लुधियाना

  • जम्मू कश्मीर- कटरा

  • हरियाणा- फरीदाबाद

  • गुजरात- सूरत

  • आंध्रप्रदेश- तिरुपति


देश में डेल्टा प्लस वेरिएंट के अब तक कितने केस?


इस बीच सरकार की तरफ से जारी ताजा आंकड़ों के मुताबिक, देश में डेल्टा प्लस वेरिएंट के केस बढ़कर 51 हो गए हैं. कुल 12 राज्यों में इसके केस पाए गए हैं. सबसे ज्यादा मामले महाराष्ट्र में रिपोर्ट किए गए हैं, जहां अब तक 22 केस की पुष्टि हुई है.


कोरोना जांच के लिए IIT दिल्ली ने विकसित की सस्ती रैपिड एंटीजन टेस्ट किट, कीमत होगी 50 रुपये