MCD Elections 2022: एमसीडी चुनाव में अपनी 15 साल पुरानी सत्ता पर बरकरार रहने के लिए दिल्ली में बीजेपी ने अपनी पूरी ताकत झोंकी हुई है. राजधानी में केंद्रीय मंत्रियों और मुख्यमंत्रियों की फौज कई दिनों से मैदान में उतरकर जनता को लुभाने का काम कर रही है. इसी के तहत आज भी तमाम दिग्गज नेता मैराथन प्रचार करते हुए नजर आएंगे. इसके लिए दिल्ली की 70 विधानसभा में बीजेपी ने 70 नेताओं को तैनात किया हुआ है. 

Continues below advertisement

MCD चुनाव के लिए प्रचार में बीजेपी कोई कसर नहीं छोड़ना चाह रही है. बीते दिन भी बीजेपी के 14 दिग्गज नेताओं ने दिल्ली की गलियों में विजय संकल्‍प रोड शो के तहत जमकर प्रचार किया. कई मुख्यमंत्री भी चुनाव प्रचार कर रहे हैं. इसमें उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, हिमाचल सीएम जयराम ठाकुर और हरियाणा के सीएम मनोहर लाल खट्टर शामिल हैं. 

बीजेपी के कुल 40 स्टार प्रचारक 

Continues below advertisement

आज भी बीजेपी के तमाम बड़े नेता मैराथन प्रचार करेंगे. केंद्रीय मंत्री अमित शाह से लेकर पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा समेत 11 केंद्रीय मंत्री चुनाव प्रचार की कमान संभाले हुए हैं. सीएम शिवराज सिंह चौहान भी यहां घर-घर जाकर लोगों से वोट की अपील करते हुए नजर आए. 40 स्टार प्रचारकों की इस लिस्ट में 11 केंद्रीय मंत्री, कई राज्यों के मुख्यमंत्री और दिल्ली के सभी सांसद शामिल है. 

15 साल से काबिज है बीजेपी 

दिल्ली एमसीडी पर 15 साल से बीजेपी काबिज है. 2007 से लगातार बीजेपी ही यह चुनाव जीत रही है. इस बार भी पार्टी ने पूरा एड़ी-चोटी का जोर लगाया हुआ है. वहीं, दिल्ली में आप की सरकार 2015 से है लेकिन, अभी तक आम आदमी पार्टी नगर निगम के चुनावों में बाजी नहीं मार सकी है. दिल्ली की जनता बीते 15 सालों से बीजेपी को ही एमसीडी के लिए चुनते आ रही है. वहीं, कांग्रेस की बात करें तो पार्टी की इन चुनाव में कोई भागीदारी नजर नहीं आ रही है. 

4 दिसंबर को होगा मतदान 

दिल्ली नगर निगम के 250 वार्डों के चुनाव के लिए 4 दिसंबर को मतदान होगा और मतों की गिनती के बाद 7 दिसंबर को परिणामों की घोषणा की जाएगी. इससे पहले बीजेपी अपने पक्ष में हर तरह से माहौल बनाते हुए नजर आ रही है. केंद्रीय मंत्री अमित शाह से लेकर पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा भी प्रचार की कमान संभाले हुए हैं. 

ये भी पढ़ें: 

Gujarat Election 2022: गुजरात में वोटिंग से पहले बोलीं रविंद्र जडेजा की पत्नी रिवाबा जडेजा- 'आज का दिन अहम, मेहनत रंग लाने वाली है'