Delhi Omicron: राष्ट्रीय राजधानी तेजी के फैलते ओमिक्रोन और विस्फोटक होते कोरोना के बीच दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री ने केन्द्र सरकार को कसूरवार ठहराया है. उन्होंने कहा कि अगर केन्द्र सरकार पहले ही फ्लाइट रोक दी होती तो दिल्ली में ओमिक्रोन नहीं फैलता. उन्होंने कहा कि दिल्ली में 46 प्रतिशत मामले ओमिक्रोन के आ रहे हैं. यानी, जीनोम सिक्वेंसिंग के लिए जितने सैंपल लिए जा रहे हैं उनमें से 46 फीसदी ओमिक्रोन पॉजिटिव आ रहे हैं.


दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि अस्पताल में भर्ती कोविड-19 के 200 मरीजों में से, 115 में संक्रमण का कोई लक्षण नहीं हैं. उन्हें एहतियाती तौर पर अस्पताल में रखा गया है. दिल्ली के अस्पतालों में कोविड-19 के 200 मरीज भर्ती हैं, जिनमें से 102 शहर के निवासी और 98 अन्य राज्यों के लोग हैं. उन्होंने कहा कि दिल्ली में स्टेज-1 लागू कर दिया गया है. आगे की पाबंदियों पर DDMA की बैठक में फैसला होगा.





ये भी पढ़ें: Omicron In India: ओमिक्रोन के मामले देश में 950 के पार, कहीं नाइट कर्फ्यू तो कहीं धारा 144, न्यू ईयर से पहले जानें किन राज्यों में क्या है सख्ती


सामुदायिक स्तर पर हो कहा प्रसार


जिन लोगों ने हाल में कोई यात्रा नहीं की है, वे भी ‘ओमीक्रोन’ स्वरूप से संक्रमित पाए गए हैं. इसका मतलब है कि यह धीरे-धीरे सामुदायिक स्तर पर फैल रहा है. देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के नए स्वरूप ‘ओमिक्रोन’ के 180 नए मामले सामने आने के बाद, देश में इस स्वरूप के मामले बढ़कर 961 हो गए. ये एक दिन में सामने आए ओमिक्रोन के सर्वाधिक मामले हैं. इनमें से 320 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं या अन्य स्थानों पर चले गए हैं. ये मामले 22 राज्यों तथा केन्द्र शासित प्रदेशों में सामने आए.


केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने गुरुवार को बताया कि दिल्ली में सबसे अधिक 263 मामले सामने आए और इसके बाद महाराष्ट्र में 252, गुजरात में 97, राजस्थान में 69, केरल में 65 और तेलंगाना में 62 मामले सामने आए हैं. मंत्रालय की ओर से सुबह आठ बजे जारी किए गए अद्यतन आंकड़ों के अनुसार, भारत में एक दिन में कोविड-19 के 13,154 नए मामले सामने आने के बाद देश में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 3,48,22,040 हो गई है. वहीं, उपचाराधीन मरीजों की संख्या बढ़कर 82,402 हो गई. 268 और संक्रमितों की मौत के बाद मृतक संख्या बढ़कर 4,80,860 हो गई है.


देश में 49 दिन बाद कोविड-19 के 13 हजार से अधिक दैनिक मामले सामने आए हैं. इससे पहले, 11 नवंबर को 24 घंटे में संक्रमण के 13,091 नए मामले सामने आए थे. आंकड़ों के अनुसार, देश में लगातार 63 दिन से कोविड-19 के दैनिक मामले 15 हजार से कम हैं। उपचाराधीन मरीजों की संख्या बढ़कर 82,402 हो गई है, जो संक्रमण के कुल मामलों का 0.24 प्रतिशत है. पिछले 24 घंटों में कोविड-19 के उपचाराधीन मरीजों की संख्या में 5,400 की वृद्धि दर्ज की गई है. मरीजों के ठीक होने की राष्ट्रीय दर 98.38 प्रतिशत है.


ये भी पढ़ें: Corona Omicron Update: 30% बढ़े कोरोना मामले, 24 घंटे में आए 13 हजार नए केस, ओमिक्रोन 961 तक पहुंचा